UPSSSC PET NEWS : पीईटी परीक्षा सेंटर बदले गए, ऐसे प्रश्न पूछे जाएगे इस बार PET परीक्षा मे?
UPSSSC PET BIG News : यूपी एसएसएससी पीईटी के सभी छात्रो के लिए एक बहुत ही बडी खबर है, की जो अभ्यार्थी इस बार यूपी एसएसएससी पीईटी 2022 मे जितने भी अभ्यार्थी इसका फार्म अप्लाई किए है, वह छात्र जरूर इस पोस्ट को पढे क्योंकि पेपर नजदीक आ चुका है। 15-16 अक्टूबर को पेपर होना निश्चित हुआ है। अगर आप ऐसा नही करते तो पेपर मे हो सकते है फेल। तो ऐसे मे हम आपको बता दे की सभी अभ्यार्थियो को थोडा ध्यान देने की जरूरत है। इस पोस्ट मे ऐसी बहुत सी खबर है जो सभी अभ्यार्थियो को काफी मदद करेगी तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेक को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
UPSSSC PET News
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 15 एवं 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। समय बहुत कम बचा है, सो विशेषज्ञो की सलाह है कि अभ्यार्थी नया पढने की जगह रिवीजन मे जुट जाए और अब तक जो पढा है, उसकी ठीक से तैयारी करे। प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी से जुडे विशेषज्ञ देवेंद्र मिश्र के अनुसार अभ्यार्थियो को जुलाई-2021 से अगस्त-2022 तक के करेंट अफेयर्स की तैयारी ठीक से करनी होगी। अभ्यार्थी इस दौरान के करेंट अफेयर्स का रिवीजन कर ले।
PET Exam Important Revision
परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हे हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। पीईटी मे हिंदी गणित, अंग्रेजी, करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, समेत तकरीबन हर क्षेत्र से जुडी सवाल पूछे जाते है। अंग्रेजी मे पांच अंक के प्रश्न पूंछे जाते है। तो सभी अभ्यार्थी ध्यान दे की कोई भी प्रश्न छूटे न पीईटी मे तो एक-एक अंक की लडाई है। मामूली अंतर से मिली बढत भविष्य मे आयोग की भर्ती परीक्षा मे शामिल होने का रास्ता साफ करेगी।
PET Exam Centre Change
और हम आपको बता दे की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2022 मे श्रवस्ती और बलरामपुर मे तीन परीक्षा केन्द्र बदल दिए गए है। श्रवस्ती मे अमवा भिनगा स्थित बलदेव प्रसाद नागरिक इंटर कालेज मे बनाए गए परीक्षा केन्द्र की जगह अब गौरीशंकर टंडन नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया।