1 April New Rules : देशभर मे 1 अप्रैल से नया नियम होगा लागू देशभर के लोग तुरन्त ध्यान दें

April Rules Change : 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल से भारत मे बहुत से बदलाव होने वाले है, ऐसे मे भारत मे पूरे 1 वर्ष के फाइनेन्शियल वर्क को 31 मार्च से समाप्त कर नए वर्ष की शुरुआत की जाती है, जिसको देखते हुए ज्यादातर लोगो को इस तारीख और तिथि के अनुसार सरकार द्वारा इस बार कुछ जरुरी बदलाव किए जाएगे जिसके बारे मे समय रहते ज्यादातर लोगो को ठीक ढंग से पता होना आवश्यक है। नीचे हमने इस बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से बताई है, दी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यान दे आप कुछ भी करते है, तो इन नियमो को ध्यान मे रखना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।

1 april new rules
1 april new rules

1 April Rules Change

सबसे पहले अगर आपको कोई जरुरी काम काज है, जैसे बैंक, सैलरी, सरकारी कार्य, गैर सरकारी कार्य, गैस सिलेंडर के दाम, बैंकों की छुट्टियां, आधार-पैन लिंक आदि जरूरी बदलाव शामिल हैं व अन्य कोई भी काम धाम है, तो सबसे पहले आपको उसे निपटा लेना ज्यादा जरुरी है, क्योकी 1 अप्रैल से सरकार द्वारा कुछ जरुरी निर्देशो को भारत मे लागू कर दिया जाएगा।

April New Rules Change List

अप्रैल महीने मे बदले जाने वाले नियमो की लिस्ट को नीचे प्रस्तुत कर दिया गया है, जिसको ध्यान देना आवश्यक है।

  •  पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम डेट 31 मार्च है।
  • अप्रैल के महीने में बैंक पूरे 15 दिन बंद रहेंगे।
  • अगले महीने से केवल 6 डिजिट वाले हॉलमार्क ज्वैलरी ही बेची जा सकेगी।
  • सिम कार्ड के 10 अंको मे बदलाव होगे।
  • फाइनेन्शियल वर्ष की शुरुआत।
  • TAX दाताओ के लिए थोडे बदलाव।
  • पेंशन वालो को लिए नियम मे बदलाव।

 

अपने प्रश्न पूछे