School Collage Closed : स्कूल कालेज सब कुछ बन्द निर्देश जारी इन राज्यो मे 3 दिन की छुट्टी का ऐलान
देशभर मे अभी हाल ही मे स्कूलो के लिए सरकार और राज्य सरकार ने नया आदेश जारी किया है जिसके बाद बच्चो की मौज हो गई है, क्योकी अभी वर्तमान समय मे भारत के कई राज्यो मे भारी बारिश के चलते आवागमन बन्द हो गया है, और बिजली पानी सब कुछ ठप हो गया है, ऐसे मे बच्चो के लिए बडी अपडेट यह है, की स्कूलो को बन्द करने के सरकार ने और जिन राज्यो मे बाढ है, वहा पर अनिश्चित समय के लिए स्कूलो कालेजो को पूर्णतय: बन्द कर दिया गया है, नीचे जारी कुछ जरुरी अपडेटो को जारी किया गया है।

School Collage Closed
देशभर मे सबसे ज्यादा दिल्ली और उत्तराखंड, मनाली, व पहाडी इलाको मे सबसे ज्यादा भूस्खलन के साथ सा बाढ से बहुत से इलाको प्रभावित हुए है, जिसमे ज्यादातर स्कूलो कालेजो मे पानी भर गया है, जारी हुए कई विडियो मे देखा जा रहा है, की कई स्कूल इस तबाही मे बर्बाद हो गए है, और नदियो व समुद्र के किनारे वाले स्कूल बह भी चुके है, ऐसे मे सराकर ने बढाग्रस्त इलाको के लिए एडवाइजरी जारी कर स्कूलो और कालेजो को पूर्ण रुप से कुछ दिनो के लिए बन्द कर दिया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यो मे आज और कल छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
स्कूल कालेज सब बन्द
प्रदेश मे मूसलाधार बारिश की अभी 3 दिन भारी संभावना है, रेड जोन अलर्ट वाले जिलो की लिस्ट को जारी कर दिया गया है, जिसके लिए प्रशासन ने 17, 18, 19 जुलाई तक अभी सभी स्कूलो को बन्द करने के निर्देश दिए है। तथा कुछ स्थानो मे कावडियो वालो रास्ते व बनारस जैसे शंकर जी के प्रसिद्ध मंदिर के आस पास वाले स्कूलो को भी बन्द रखा गया है।