Mahindra Thar Discount : महिंद्रा थार 2 लाख सस्ती मिल रही है, 13,000 महीना किस्त मे आज घर लाओ
Mahindra Thar Discount : महिंद्रा द्वारा लान्च की जाने वाली नई माडल की महिंद्रा राक्स की भारी डिमांड है, ऐसे मे इस कम्पनी का कार अपने आप मे भौकाल है, लेकिन महिंद्रा की थार मे मिल रहा है, आपको बंपर डिस्कांउट, इतने लाख हुई सस्ती की अगर शौख रखते है, इस कार को तो अब इसे खरीदने का समय आ गया है, वह है थ्री डोर थार पर बंपर डिस्काउंट मिलने लगा है और यह डिस्काउंट 10 से 15000 का नहीं है बल्कि यह लाखो रुपये सस्ती मिल रही है, आइए जानते है, इस कार के बारे मे विस्तार सें।

Mahindra Thar Discount
अगर आप इस कार को खरीदने का सपना देख रहे थे तो यह बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है, क्योकी थार 1 सितम्बर 2024 के बाद से डेढ लाख रुपये तक की छूट मे मिल रही है, अभी यह कबतक मिलेगा यह कोई निश्चित नही है।
थार ने अपने 4 व्हील ड्राइव कार की कीमत जो पहले 16.99 लाख रुपये थी उसे घटाकर 15.49 लाख रुपये कर दी है, जिसके बाद 2 व्हील ड्राइव की कीमत 12.85 लाख रुपये से घटाकर 11.35 लाख रुपये कर दी है, ऐसे मे यह बहुत ही बडा झटका पहले से खरीद रखे थार ओनर को झेलना पड रहा है।
महिंद्रा थार सस्ती मे खरीदे
वैसे महिंद्रा थार राक्स के सबसे बेस वेरियंट की बात करे तो MX1 RWD वाले माडल की बात करे तो आपको इस कार को खरीदने के लिए बहुत ही बढिया से प्लानिंग करने के बाद आपको 2 लाख सस्ते मे खरीदकर घर ला सकते है। जानते है, कितनी रुपये मासिक किस्त कटेगी इस कार को खरदीने के लिए आपको बता दे की इस कार की आनरोड प्राइस की बात करें तो 15.21 लाख रुपये मे यह आपको मिल जाएगी जिसके बाद आपको इसमे 5 लाख रुपये जमाकरके 10 लाख का लोन लेना होगा जिसके बाद आपको 9 प्रतिशत ब्याज दर से मिलेगा इसके बाद आपको अपनी कार की 5 साल की किस्त बनवानी होगी जो तरीबन 13,000 रुपये महीना होगा।