Small Business Ideas: ये 4 छोटे बिजनेस कभी बंद नहीं होंगे, मात्र 3500 से शुरू

Small Business Ideas: दोस्तों कोरोना काल में बहुत सी चीजें पूरी तरह से बंद हो गई थी काफी लोगों के बिजनेस और काम-धंधे पूरी तरह से ठप हो गये थे। लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे थे जो कि कोरोना के समय में भी कमा रहें थे और वो थे छोटे काम-धंधे वाले लोग। यदि आप भी कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें 12 महीने कमाई हो और वो कभी बंद न हो तो आपके लिए आज हम 4 ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर के आये हैं जिनमें आप कम पैसे लगाकर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और जो कि कभी बंद भी नहीं होंगे।

Small Business Ideas 2025
Small Business Ideas 2025

छोटे बिजनेस हमारे देश की 30% GDP में योगदान करते हैं। इन छोटे बिजनेस से ही करीब हमारे देश में 11करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है। तो इसीलिए यदि आप भी कोई ऐसा बिजनेस डालते हैं जो कि हर महीने चले तो आपकी कमाई के साथ-साथ ही आप भी किसी अन्य को रोजगार दे सकते हैं। तो आइये हम बतातें हैं आपको वो चार बिजनेस आइडिया जो आपको एक अच्छा Businessman बना देंगी।

Business Idea 1 (Tiffin Service/Home Food Delivery)

बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि दूसरे शहरों में नौकरी करते हैं और उन्हें खाना बनाने का समय नहीं मिलता साथ ही कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास खाना बनाने का समय तो होता है लेकिन उन्हें खाना बनाना नहीं आता है। साथ ही वो खाना एकदम उनके घर जैसा स्वाद का हो तो उन्हे लोग बहुत पसन्द करते हैं। टिफिन सर्विस की सलाना कमाई 6000 करोड़ के पार जा चुकी है तथा प्रतिवर्ष 10% बढ़ती जा रही है। इसको शुरू करने का तरीका –

  • इसे आप अपने घर से शुरू कर सकती है।
  • शुरू में 10 टिफिन से ही शुरू करें।
  • खाने में सादा लेकिन स्वादिष्ट भोजन रखें।
  • शुरू में इसका शुल्क कम रखें बाद में इसे आप बढ़ा भी सकते हैं।
  • त्योहार या रविवार को स्पेशल खाना बनाएं।
  • धीरे-धीरे इस बिजनेस को बढ़ाएं।

Business 2 (Dairy & Milk Business)

हमारे देश में लगभग हर साल 22 करोड़ टन दूध का उत्पादन होता है जो कि सबसे ज्यादा हैं। हर 5 में से 4 घर में दूध का इस्तेमाल होता है।

  • इसे शुरू करने के लिए आपके पास शुरू में एक गाय या एक भैंस से ही कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास गाय या भैंस नहीं हैं तो आप किसी अन्य से दूध खरीद कर उसे घर-घर जाकर के थोड़े ज्यादा पैसों में बेच सकते हैं।
  • दूध से बनने वाली चीजें जैसे पनीर, घी, दही, मट्ठा आदि चीजे बेचना।
  • किसी और के जरिए इसे शुरू करने के लिए आपके पास 5000-15000 के बीच भी शुरू कर सकते हैं।

Business 3 (Footwear Repair & Custom Shoes)

देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो कि वर्तमान समय में जूते या चप्पल का इस्तेमाल न करता हो। जब ये रोजाना इस्तेमाल में आते हैं तो ये जल्द ही खराब और घिस भी जाते हैं। जिसे ठीक करवाने के लिए लोग अलग-अलग दुकानों पर जाते हैं।

  • सबसे पहले आपको किसी लोकल दुकानदार या लोकल व्यक्ति से जूते की मरम्मत और काम के बारे में सीखना है।
  • आप यूट्यूब का सहारा भी ले सकता है।
  • 500-1500 के बीच में जूते मरम्मत करने की चीजे आ जाती है।
  • जिनसे आप जूतों को अच्छे से चमकाकर या मरम्मत के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Business 4 (Stitching & Alteration Business)

  • कपड़ें सिलाई का बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा हैं जो कि आप घर से ही कर सकते हैं।
  • 6000-10000 के बीच में एक अच्छी सिलाई मशीन और जरूरी सामान आ जाते हैं।
  • इसके लिए लोग ही आपके पास आयेंगे आपको कहीं नहीं जाना है।
  • स्कूल ड्रेस, कॉलेज ड्रेस, ट्रेडिंग सिलाई जैसे चीजे आपके इस बिजनेस को उठा देंगे।

 

अपने प्रश्न पूछे