Business Idea : वर्तमान समय मे कई सारे पापुलर बिजनेस आइडिया इस वक्त बहुत ही ज्यादा ट्रेंड मे है, अगर आप कोई नया व्यापार शुरु करना चाहते है, बिना किसी ज्यादा लागत के बिना किसी झंझट के आराम से चलने वाले बिजनेस के बारे मे आज बताउगा क्योकी आजकल यह Best Business Idea आपके लिए हो सकता है। वर्तमान सयम मे आप चाहे शहर से हो या किसी अच्छे कस्बे से आपको इस पूरे नए बिजनेस आइडिया को विस्तार से पढना होगा, जिसमे आप मात्र कुछ ही महीनो मे प्रति मासिक 50 हजार से 1 लाख रुपये तक कमाने मे बडे आराम से सझम हो सकते है।
Business Idea
सबसे पहले अगर आपको बता दे की उपलब्ध व्यापार ग्रामीण इलाको मे कम चलेगा बल्कि शहरी और पढाउ वाले स्थान मे इतनी तेजी से इसकी डिमांड है, की कुछ ही दिनो मे आपके पास जगह नही बचेगी ऐसे मे इस नए Business Idea को Library Business कहते है, क्योकी अभी वर्तमान मे यह कई शहरो मे बहुत ही तेजी से ग्रो हो रहा है, इसमे आपको एक जगह की नियुक्ति करनी होती है, जिसमे कम से कम 50 से 100 बच्चो के बैठकर पढने की व्यवस्था होनी चाहिए आइए जानते है, इस Library Business Idea से कमाई और लागत तथा अन्य प्रमुख बिन्दुओ के बारे मे विस्तार सें।
Read Also : प्रधानमंत्री ने आज कर दिए 5 बहुत बडे ऐलान पूरी दुनिया हिल गई
Library Business के लिए क्या जरुरी
सबसे पहले Best Business Idea की बात करे तो Library Business इन दिनो शहरो मे बहुत ही ज्यादा ट्रेंड मे है, क्योकी इस बिजनेस मे ज्यादा मैन पावर की जरुरत नही होती है, न ही ज्यादा भाग दौड की इसमे आपको किसी अच्छी लोकेशन पर एक हाल को किराए पर लेना है, वही अगर आपका भी घर हो तो आप वही भी इसे शुरु कर सकते है। बस आपको थोडी बहुत पार्किंग वाली जगह होनी चाहिए, इस व्यापार के लिए जरुरी सामान।
- 50 से 60 कुर्सी की व्यवस्था
- 50 से 60 विद्यार्थियो की पढाई के लिए आपके कैफे टाइप की मेज होनी चाहिए।
- RO Water की व्यवस्था होनी चाहिए।
- बढिया राइटिंग की व्यवस्था
- वातानुकुलित के लिए AC की व्यवस्था
- शर्दियो मे हीटर की व्यवस्था।
- एक छोटी से जगह जहॉ पर बैठकर खाना खाया जा सके।
- Free Wifi
- शोर शराबे से मुक्त होना जरुरी है।
Library Business को ग्रो कैसे करें
इस विजनेस को ग्रो करने के लिए आपके थोडी बहुत एडवर्टाइजमेंट करने होगी इसमे आपके बैनर, पंम्पलेट, पोस्टर, और स्कूल, कोचिंग, वाली जगहो पर थोडा प्रचार प्रसार करना होगा जिसके बाद धीरे धीरे विद्यार्थियो के एडमिशन आपको मिलने लगेगे। कुछ आफर्स के साथ साथ प्रतिदिन की विद्यार्थियो के लिए 1 या 2 चाय फ्री दे देगे तो यह आफर्स थोडा और भी आकर्षक हो जाएगा। ये चीजे भी आपको बिजनेस को ग्रो कर सकते है।
- फ्री टेस्ट सीरीज
- फ्री Live Classes कुछ स्पेशल अध्यापक की।
- Daily New Paper
- Etc.
Library Business मे निवेश
इस बिजनेस मे निवेश करने के बारे मे बात करे तो आपको एक बडा हाल लेना होगा जिसका किराया अधिकतम 10 से 15 हजार का होना चाहिए जिसमे बिजली खर्च अलग या उसी मे हो सकती है, इसके बाद थोडी बहुत पेंटिग, लाइटिंग के लिए 5 से 10 हजार का खर्च आ सकता है। अन्त मे आपको मेज, कुर्सी व अन्य चीजो के लिए कुल मिलाकर 2 लाख रुपये तक का निवेश करने के बाद आसानी से आपका Library Business चलने लगेगा और बढिया ग्रो भी धीरे धीरे होता रहेगा।
इसमे आप आसानी से प्रत्येक विद्यार्थियो से 700 से 1000 रुपये का चार्ज ले सकते है, जिसमे औसतम 40 से 50 हजार रुपये महीने आपके आराम से बचेगे।
Read Also : 16 राज्यो मे अलर्ट बस, ट्रेन, फ्लाइट सब बंद सभी लोग ध्यान दें खबर को
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |