Bank Good News : किसी भी बैंक मे खाता है तो ज्यादा ब्याज से ऐसे कमाओ मोटा पैसा जानलो

Bank Good Update : भारत मे प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना खुद का एक बैंक खाता होता है, और अधिकतर लोगो के कई बैंक खाते होते है, साथ ही साथ उन बैंक द्वारा मिलने वाले सेविंग खाते पर ब्याज बैंक देती है, पर मिलने वाला वह ब्याज बहुत ही कम होता है, तो ऐसे मे अपने बैंक अकाउंट पर कमा सकते हैं ज्यादा ब्याज कैसे जानेंगे इस पूरे लेख में बैंक किसी चीज पर सबसे कम ब्याज देता है तो वह है सेविंग्स अकाउंट लेकिन इसका भी सॉल्यूशन उन्होंने ढूंढ लिया है।

bank good news update
bank good news update

Bank Good News

हालांकि बहुत से बैंक इस बारे में कस्टमर्स को बताते नहीं हैं लेकिन आप अपने सेविंग्स अकाउंट के सर प्लस फंड पर और ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं इसका फायदा लेने के लिए आपको यह सर्विस इनेबल करनी होती है अब जानते हैं कि क्या है ऑटो स्वीप फैसिलिटी और यह कैसे काम करती है यह एक ऑटोमेटेड फीचर है जो आपकी सेविंग्स या करंट अकाउंट को आपके फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से लिंक कर देती है।

इससे आपके सेविंग्स अकाउंट में अगर सरप्लस अमाउंट है तो वो अपने आप आपके एफडी अकाउंट में मूव हो जाता है इसके लिए आपको फंड की एक लिमिट तय करनी होती है। यानी कि आपको यह सर्विस इनेबल करते वक्त बैंक को बताना होगा कि आपके अकाउंट में कितने अमाउंट के बाद बाकी पैसा एफडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए जब भी आपके बैंक अकाउंट में उस लिमिट से ज्यादा रकम होगी सरप्लस अमाउंट एफडी में चला जाएगा जिस पर आपको इंटरेस्ट मिलेगा।

सेविंग खाते मे मिलेगा ज्यादा ब्याज

ज्यादातर बैंक खाते सेविंग होते है, या करेंट खाते होते तो उनके लिए बात करे तो सेविंग खाते मे 4 से 5% का ब्याज ही केवल मिलता है, लेकिन इस आटो स्वीप सिस्टम की मदद से आपको 8% तक का ब्याज सेविंग खाते मे बिना एफडी के बल्कि खाते मे पडे रहने वाले पैसो से ही मिल जाता है, पर करेंट खाते मे ब्याज नही मिलती है, तो आपको बता दे की यह सिस्टम करेंट खाते मे भी लागू होता है, जिससे आप वहा से भी ब्याज मे पैसे बना सकें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.