Breaking News : भारत के लिए बुरी खबर कोरोना वैक्सीन पर अब तक की सबसे बडी अपडेट

एस्ट्राजेनेका दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेगी- साइड इफेक्ट पर उठे सवालों के बीच बड़ा फैसला एस्ट्रा जनेका कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर उठे सवालों के बीच आज कंपनी ने एक बड़ी घोषणा की है और कहा कि बाजार से वैक्सीन को वापस लेगी इसके पीछे एक बड़ा कारण भी बताया है हाल ही मै आपको बताऊंगा गंभीर साइड इफेक्ट्स के मामले सामने आए थे, एस्ट्रा जेनिका की कोविड वैक्सीन के चलते हार्ट अटैक ब्रेन स्टॉक जैसी गंभीर बीमारियां होने का खुलासा सामने आया था।

INDIA SHOCKING BAD NEWS
INDIA SHOCKING BAD NEWS

Breaking NEWS

बड़े इंसीडेंट के बाद अब कंपनी का कहना है कि कोवी शील्ड वैक्सीन को मार्केट से वापस मंगा रही कंपनी ना सिर्फ भारतीय बाजार से बल्कि दुनिया भर के बाजारों से कोविड वैक्सीन को एस्ट्रा जनिका ने वापस मंगाने का बड़ा फैसला लिया है क्या कंपनी ने कोविड वैक्सीन पर हुए खुलासे के बाद यह बड़ा कदम उठाया या आखिर इसके पीछे वजह क्या है कोविड वैक्सीन वापस लेने पर कंपनी क्या बोली एस्ट्रा जनिका आखिर अब क्यों नहीं मार्केट में बिकेगी।

एस्ट्रा जनिका कंपनी ने कहा कि दुनिया भर से वह अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेगी हालांकि इसके पीछे कंपनी ने वजह बताई कि साइड इफेक्ट की वजह से नहीं वापस मंगाए गी तो फिर आखिर वजह क्या है क्योंकि इसी एस्ट्रा जेनिका के फार्मूले से ही भारत में कोवीडशील वैक्सीन बनी थी राइट तो ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्रा जनिका ने दुनिया में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद बिक्री बंद करने का फैसला लिया है।

वैक्सीन रिपोर्ट का दावा

द टेलीग्राफ के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कहना कि अब वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं की जा रही है एस्ट्रा जनिका ने दावा किया कि वैक्सीन को बंद करने का फैसला साइड इफेक्ट्स की वजह से नहीं लिया गया है बल्कि कुछ अन्य व्यवसायिक कारणों की वजह से कंपनी अपनी वैक्सीन को बाजारों से हटाने जा रही है क्योंकि अब बाजार में कई दूसरी एडवांस वैक्सीन मौजूद हैं जो वायरस के अलग-अलग वेरिएंट से भी लड़ सकती हैं।

एस्ट्रा जेनिका की वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई कंपनी ने बंद कर दी है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने ने 5 मार्च को ही वैक्सीन वापस लेने का आवेदन किया था कंपनी ने और अब यूरोपीय संघ में इस वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है भारत में वैसे कोवी सल्ड वैक्सीन के ही सबसे ज्यादा डोज लगे थे 175 करोड़ डोज लगाए गए थे उसके बाद को वैक्सीन के 36 करोड़ और 75 करोड़ के समथिंग कॉर्बो वेक्स के डोज लगे थे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.