February New Rules : 1 फरवरी से नए नियम लागू पूरे देश मे होगे 10 बहुत बडे बदलाव सभी ध्यान दें

February New Rules : देशभर मे 1 फरवरी 2024 से 10 बडे बदलाव के साथ साथ नए नियम को लागू किया जाएगा जिसमे Fastag, IMPS, बिजली बिल, बजट, NPS, LPG Gas सिलेण्डर समेत कई बडे बदलाव जारी किए जाएगे आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो आपको इन बडी खबरो को ध्यान देना आवश्यक है। उपलब्ध होने वाले कडे बदलाव को ध्यान दें।

1 February से बदल जाएगे पैसे से जुडे 6 नियम, IMPS, NPS से लेकर फास्टैग तक मे होगा ये बदलाव जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पडने वाला है, पर आपके अभी फरवरी से पहले ही इन्हे निपटा लेगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। वैसे आपको पता होगा देशभर मे 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा उपलब्ध बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनाएगी इस बार के बजट को अनोखा रिकार्ड देने की चर्चा तेज है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतरमण एक फरवरी को लगातार छठा बजट पेश करेगी।

1 february 2024 new rules
1 february 2024 new rules

1 फरवरी से नए नियम लागू

1 फरवरी से आपको बिना किसी लाभार्थी को जोडे बैंक खातो के बीच 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर करने की अनुमति होगी। IMPS से सीधा 5 लाख तक ट्रांसफर कर पाएगे न बेनिफिशियरी एड करना होगा और न डालना होगा IFSC Code.

बिना KYC वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद बंद होगे, बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट करेगी, NHAI ने जारी किया नाटिफिकेशन। इसलिए समय से पहले इसकी KYC करवा ले तो ज्यादा बेहतर रहेगा। और 15 जनवरी को NHAI ने इस नए नियम को लागू किया जिसमे एक गाडी मे सिर्फ एक फास्टैग काम करेगा।

NPS को लेकर अपडेट आ चुकी है, अब आंशिक निकासी को लेकर नए नियम को लागू कर दिया गया है। इसके मुताबिक अगर आपके नाम पर पहले से एक घर मौजूद है, तो उसके लिए NPS Account से आंशिक विड्राल की अनुमति नही होगी।

TATA के सभी पैंसेजर वाहन 1 फरवरी से मँहगे होगे 0.7% तक बढेगे दाम, इनपुट कास्ट मे हुई बढोत्तरी के कारण ऐसा फैसला लिया गया है। इसके लिए टाटा ने 21 जनवरी को एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमे पैसेंजर वाहनो के रेट मे बढोत्तरी की जाएगी।

सरकार ने SGB के निवेशको को फरवरी मे देगी किस्त सीरीज 3 और 4 के लिए इन दिन से करेगे निवेश इसमे आप इन तारीख को सस्ते मे सोना खरीद सकते है, तथा समय से पहले पैसा तैयार रखे निवेश से पहले जरुरी बातो को भी ध्यान मे ऱखकर ही इस गोल्ड मे निवेश करें। सीरीज 4 के लिए 12-16 फरवरी की तारीख तय की है।

1 फरवरी से भारत रंग महोत्सव का होगा आयोजन, महाराष्टर के राज्यपाल करेगे उद्धाटन इस वर्ष भारत रंग महोत्सव का शुभारंभ 1 फरवरी 2024 को मुंबई मे नेशनल सेंटर फार द परफार्मिंग आर्टस NCPA मे होगा।

1 फरवरी को इतने रुपये सस्ता होगा LPG GAS Cylinder अपडेट जानकार झूमे लोग, इस बार चुनावी माहौल के कारण रेट मे गिरावट देखने को मिलेगी।

आयोजित किए जाने वाले बजट मे महिला, किसान, गरीब और युवाओ के लिए खास हो सकता है, आने वाला बजट, हो सकती है, ये घोषणाए।

छत्तीसगढ राज्य मे 77 लाख राशन कार्ड बदले जाएगे जिसमे APL वालो को 10 रुपये शुल्क 29 फरवरी तक चलेगा अभियान मोबाइल एप से करें आवेदन।

भारत सोलर एक्सपो 2024 मे शामिल होगी कई सोलर कंपनिया राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर मे 2 से 4 फरवीर तक होगा आयोजन, सोलर एनर्जी के बारे मे आमजन ले सकेगे जानकारी।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here