Agniveer Rally 2022 : अग्निवीर रैली भर्ती इन राज्यो मे शुरु हुई जल्द करें नौकरी चाहिए तो

अग्निवीर जानिए कैसे करे आवेदन क्या-क्या दस्तावेज जरूरी जोभी बच्चे एग्निवीर की तैयारी कर रहे है उनको हम बतादे कि जो-जो दस्तावेज जरूरी है आप लोग उनको तैयार करले नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे। भारतीय सेना मे अग्नीवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) मेरठ समेत प्रदेश के अन्य भर्ती कार्यालय की ओर से सूचना जारी करदी गई है। सभी भर्ती कार्यालय की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली की संभावित तारिख भी घोषित कर दी गई है। प्रदेश मे मेरठ समेत सात शहरो अग्निवीर भर्ती रैली का होगा। आवेदन प्रक्रिया की शर्ते सभी मे लगभग एक जैसी है।

agniveer rally bharti

Agniveer Bharti

अग्निवीर भर्ती रैली मे जो भी भाग लेना चाहते हा तो उन्हे सेना भर्ती की आँफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in.पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई 2022 से शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर भर्ती रैली के लिए पांच जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी तरह बरेली और आगरा भर्ती कार्यालयो से भी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश मे महिला अग्निवीर भर्ती रैली केवल लखनऊ मे आयोजित होगी।इन तीनो सेनाओ को अलग -अलग नाम से नही बुलाया जाएगा जैसे की पहले नाम लेते थे अब इनको केवल अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा तीनो सेनाओ को अग्निवीर के थ्रु ही आप तीनो सेना मे जा सकते है अग्निवीर वही कहलाएंगे जो इसमे भर्ती होंगे भार्तीय थल सेना और नौसेना ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना के तहत अपनी भर्ती प्रक्रिया सुरू कर दी है रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवीर को ट्वीट किया है भार्तीय नौसेना अग्नीवीर के लिए पंजीकरण आज से शुरू हो रहा है

Agniveer Bharti Details

अग्निपथ योजना के तहत साढे 17 साल से 21 वर्ष तक के युवाओ को चार साल  के कार्यकाल के लिए सशस्त्र बलो मे शामिल किया जाएगा

इसके अवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षिक प्रमाणपत्र(10/12वी)
  • एनसीसी या आईटीआई या अन्य टेक्निकल डिप्लोमा
  • 20 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • धार्मिक प्रमाणपत्र
  • स्कूल से जारी प्रमाणपत्र
  • सरपंच,निगम से जारी चरित्र प्रमाणपत्र
  • सिंगल बैंक अकाउंट नंबर ,पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • अविवाहित होने का प्रमाणपत्र
  • पुलिस से जारी  चरित्र प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
अपने प्रश्न पूछे