Allahabad High Court : हाईकोर्ट ग्रुप C & D परीक्षा मे बार बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
High Court Bharti : दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि हाईकोर्ट मे नौकरी कैसे पाए और कैसे करे, दोस्तो आपको तो पता हि है, कि आज कल तो नौकरी पाना कितना कठिन हो गया है। सभी योग्य उम्मीदवार इतना पढने के बाद भी नौकरी नही पा रहे है। बेरोजगारी बढती चली जा रही है। तो ऐसे मे हम आपको बता दे की जो ये हाईकोर्ट की नौकरी है ये नौकरी बहुत ही अच्छी नौकरी है। यह ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत आती है। इस नौकरी को पाने के लिेए लाखो फार्म आवेदन किए जाते है। उसमे लाखो आवेदने से सिर्फ वही पास होता है जो इसके योग्य होता है। तो ऐसे मे हम आपके लिए आज ऐसी हाईकोर्ट मे नौकरी करने और पाने के लिए और उसमे बार -बार पूंछे जाने वाले प्रश्न भी साथ मे लेकर आए है। तो जलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

Allahabad High Court Group C & D
दोस्तो आज हम बात करने वाले है हाईकोर्ट मे नौकरी कैसे पाए उसमे बार-बार प्रश्न कैसे आते है। हमे क्या-क्या पढना है। हमे कैसे तैयारी करना है। तो आज हम इसी के बारे मे कुछ विस्तार से जानेंगे। दोस्तो आपको तो पता है कि नौकरी एक सपने जैसा हो गया है। हाई कोर्ट में कई सारे पदों पर नौकरियां समय – समय पर निकलती हैं. इस नौकरी में सिर्फ 12वीं के बाद ही नौकरी के लिए आवेदन हेतु पात्र हो जाते हैं. हांलाकि उच्च स्तर पर नौकरी के लिए स्नातक होना जरूरी है. इन नौकरी के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. इसमें तीन चरण की परीक्षा को पास करने के बाद चयनित होते हैं. अनुभव के बाद इस नौकरी में प्रमोशन और पोस्ट बढ़ती जाती है। हाई कोर्ट की नौकरी पाने में भी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह ही बहुत सारे परिक्षाओ से होकर गुजरना पड़ता है. अनुभव और प्रमोशन के बाद इस नौकरी की सैलरी बहुत ही अच्छी हो जाती है।
High Court Important Question
हाईकोर्ट परीक्षा मे बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-
- भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना ?
- दोहरी नागरिकता,निम्न मे से किसकी विशेषता है ?
- उच्चतम न्यायालय द्वारा कितने प्रकार की रिटे जारी की जा सकती है ?
- भारत के संविधान मे शामिल राज्य निति के निदेशक सिध्दांतो की अवधारणा किसके संविधान से ली गई थी ?
- भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार के अंतर्गत क्या प्राप्त है ?
- राज्य सभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य नामित किए जाते है ?
- देश के सशस्त्र सेनाओ का सर्वोच्च कमांडर-इन-चीफ कौन है ?
- यदि राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहे तो वह किसे लिखकर ऐसा कर सकते है ?
- सिन्धु अर्थव्यवस्था की ताकत थी ?
- भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण सत्यमेव जयते लिया गया है ?
- यूनानियो को भारत से बाहर किसने निकाला था ?
- चरक किसके राज्यचिकित्सक थे ?
- भारत मे राष्ट्रीय आय के प्राक्कलन तैयार किए जाते है ?
- निम्नलिखित मे से किस देश का अलिखित संविधान है ?
- संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था ?