ATM Card Withdraw Update : भारत मे वर्तमान समय मे अधिकतर लोग आनलाइन लेनदेन के लिए आनलाइन एप्लिकेशन का प्रयोग करते है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इन एप्लिकेशन से बिना कैश के ही लेनदेन हो जाता है, पर अभी वर्तमान समय मे एटीएम कैश से पैसे निकालने को लेकर RBI व सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है, जिसके बारे मे प्रत्येक एटीएम यूजर्स को समय रहते यह जानकारी पता होनी आवश्यक है। नीचे इस पूरे मामले को लेकर सम्पूर्ण खबरे प्रकाशित की गई है, अत: अगर आपके पास भी किसी भी बैंक का एटीएम है, तो आपको यह जानकारी जरुर पढनी चाहिए।
Atm Card Withdraw Update
एटीएम से पैसे निकालने को लेकर RBI ने अबी हाल ही मे एक बैठक मे एटीएम उद्योग परिसंघ ने चर्चा की जिसमे पैसे निकालने को लेकर नई शुल्क बदलाव को लागू किया जाएगा। आने वाले कुछ ही दिनो मे इसे लागू करने की भी योजना है, इसके पीछे का कारण यह है, की अक्सर अधिकतर लोग किसी अलग बैंक के एटीएम कार्ड की मदद से किसी अलग बैंक का एटीएम उपयोग करके पैसे निकालते है, तो उनके लिए यह बहुत ही बडा अपडेट हो सकता है।
किसी दुसरे बैंक का एटीएम का प्रयोग करके किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसो की निकासी करते है, तो अब आपको 20 से 23 रुपये अतिरिक्त इंटरचेंज शुल्क देना होगा। तथा प्रत्येक निकासी पर यह शुल्क लागू होगा।
एटीएम के लेकर रिजर्व बैंक के बीच बैठक
फिलहाल अभी इस नए शुल्क को लागू नही किया गया है, लेकिन बैठक द्वारा निर्णय लिया गया है, जिसमे नई सरकार के बनने के बाद इसे पूर्ण रुप से लागू कर दिया जाएगा। अब आपके जिस किसी बैंक का एटीएम कार्ड है, आप उसी बैंक के एटीएम से पैसो की निकासी करेगे तो आपको 0 रुपये चार्ज लगेगा, वही बाकियो मे 20 से 23 रुपये प्रत्येक ट्रांजेक्शन चार्ज जारी रहेगे।
एटीएम मे नोट भरने की समस्या
अभी तक जब तक 2000 के नोट भारत मे चलन मे थे तब कम नोट एटीएम मे रखे जाते थे और बडी संख्या मे नकदी भी एटीएम मे भरने मे सझम थे लेकिन जबसे यह नोट बैन हुए है, उसकी बदले नोटो की संख्या मे बढोत्तरी होने के बाद अधिक नोट, अधिक लोड, अधिक किराया, अधिक ईधन खर्च करना पड रहा है, जिससे सभी एटीएम मे पर्याप्त मात्रा मे नगदी भरने मे समस्या का सामना करना पडता है।
हालांकि इसका फैसला रिजर्व बैंक करेगा। इसलिए अभी इसे लागू नही किया गया है, इसलिए दी गई समुचित जानकारी को किसी और को जरुर शेयर करें वही आपके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरुर जुडना चाहिए जहॉ आपको समय समय पर सही अपडेट मिलती रहे।