Bank Holiday : अगस्त और सितम्बर मे 29 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक जल्द निपटा ले जरूरी काम लिस्ट जारी
Bank Holiday : सभी बैंक से संबंधित निपटा ले अपने जरूरी काम नही तो होगा भारी नुकशान ऐसे मे अभी हाल ही मे 2000 के नोटो को लेकर बडी अपडेट अई थी जो आपको पता है। उसके लिए सरकार ने 30 सितंबर तक अंतिम डेट रखी है, बंद होने से पहले पहुंचाए नोट। तो ऐसे मे अगस्त से लेकर सितंबर तक के बीच मे लगभग 29 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक अपने सभी जरूरी काम को निपटा ले, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको बैंक के छुट्टियो के बारे मे 2000 के नोट के बारे मे पूरी जानकारी देंगे, नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

Bank Holiday
दोस्तो बैंको से संबंधित सभी कामो को निपटा ले नही तो आपका काम किसी भी काम का नही रहेगा। ऐसे मे हर साल कि तरह इस साल भी अगस्त के महीने से लेकर सितंबर के महीने तक 29 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक क्योंकि इस 2 महीने मे 8 रविवार और राष्ट्रीय त्योहारो से लेकर रक्षा बंधन जन्माष्टमी कई ऐसे बडे-बडे त्योहार है, जिसकी वजह से 29 दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक तो ऐसे मे आरबीआई के सर्कूलर के अनुसार देश के सभी लोगो को 30 सितंबर तक 2000 रूपए नोटो को बैंको मे जाकर बदलवाना होगा। नही तो अंतिम डेट जाने पर आपके 2000 के नोट किसी भी काम के नही होंगे। सरकार ने इसको बदलने के लिए 4 महीने का समय दिया था लेकिन अब 2 महीने बचा है जिसमे से 31 दिन बैंक ही बंद रहेंगे। ऐसे मे लोगो के पास 2 हजार के नोटो को छोड कर और भी कई काम होते है बैंक मे जल्द करवाले इसी महीने नही तो सितंबर मे तो केवल 17 ही दिन खुला होगा बैंक।
अगस्त सितम्बर मे 29 दिन बैंक बंद
दोस्तो आप सभी को छुट्टी के बारे मे जानकारी होनी चाहिए क्योंकि लोग घर से निकल जाते है लेकिन बाद मे पता चलता है की बैंको मे तो ताला लटक रहा है। ताला लटकने से पहले ही काम करले। दोस्तो अगस्त के महीने मे देश के अलग-अलग राज्यो मे 14 दिन का अवकाश रहने वाला है। जिसमे चार रविवार और दूसरा और चौथा रविवार शामिल है। आपको पता ही है कि 15 अगस्त के दिन पूरे देश स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस महीने मे काफी ज्यादा त्योहार भी है। इसी तरह सितंबर महीने मे भी देश भर ने अलग-अलग राज्यो मे कुल 13 दिन अवकाश है। मतलब की 30 दिन मे केवल 17 दिन ही बैंक खुलेंगे।
- 6 अगस्त रविवार
- 8 अगस्त तेंदोग लो रम फाता
- 12 अगस्त दूसरा शनिवार
- 13 अगस्त रविवार
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
- 16 अगस्त नववर्ष
- 18 अगस्त श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
- 20 अगस्त रविवार
- 26 अगस्त चौथा शनिवार
- 27 अगस्त रविवार
- 28 अगस्त पहला ओणम
- 29 अगस्त थिरूवोनम
- 30 अगस्त रक्षा बंधन
- 31 अगस्त श्री नारायण गुरू जयंती
- 3 सितंबर रविवार
- 7 सितंबर जन्माष्टमी
- 10 सितंबर रविवार
- 17 सितंबर रविवार
- 19 सितंबर गणेशचतुर्थी
- 20 सितंबर गणेशचतुर्थी की छुट्टी
- 21 सितंबर श्री नारायण गुरू समाधि
- 23 सितंबर वीरो का शहादत दिवस
- 24 सितंबर रविवार
- 25 रामदेव जयंती(तेजा दशमी)
- 28 सितंबर इंद्र जात्रा(ईद-ए-मिलाद)
- 29 ईद-ए-मिलाद के बाद छुट्टी(श्री गुरू नारायण जयंती)