Best Business Idea : पैसे कमाने है, तो यह बिजनेस शुरु करलो 50,000 महीना कमाओगे

Business Idea : सिर्फ मार्केटिंग करते रहो बाकी चीजो की बिना टेंशन और कमाई लगभग 40 से 50000 महीने की चलिए जानते हैं, एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जिससे कि आप सिर्फ अपनी ऑनलाइन दुकान खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग ड्रॉप शिपिंग से हर साल 300 बिलियन डॉलर से ज्यादा की ई-कॉमर्स बिक्री होती है चलिए एक-एक करके जानते हैं उसका पूरा प्रोसेस अब जानते हैं कि ड्रॉप शिपिंग बिजनेस को किस तरह से किया जाता है।

BEST BUSINESS IDEA DROPSHIPPING
BEST BUSINESS IDEA DROPSHIPPING

सबसे बढिया बिजनेस आइडिया

ड्रॉप शिपिंग बिजनेस करने वाला बिजनेसमैन होलसेल सप्लायर से कांटेक्ट करता है और यह बिजनेसमैन अपने कस्टमर्स या कनेक्शन से ऑर्डर लेकर सप्लायर को देता है और फिर वह सप्लायर जो है वो ऑर्डर को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचा देता है फिर इसमें जो कमीशन डिसाइड होता है वह ड्रॉपशिपर को दे दिया जाता है अब जानते हैं कि इस बिजनेस को कौन-कौन कर सकता है तो इसमें सबसे अच्छी बात यही है कि इसको कोई भी जिसे ऑनलाइन बिजनेस समझ आता है सोशल मीडिया पर जो एक्टिव होता है या जिसके अच्छे कनेक्शंस या फॉलोअर्स होते हैं वो इंसान यह बिजनेस कर सकता है।

बिजनेस आइडिया शुरु कैसे करें

बिजनेस को शुरू करने से पहले क्या क्या कर लेना चाहिए तो अगर आप ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको टॉप क्लास ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी होगी पहले इस वेबसाइट पर बढ़िया ट्रैफिक लेकर आइए कंटेंट मार्केटिंग एक्सट्रा इसके बाद ही आप प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेस के बारे में बात करिए।

अब जानते हैं बिजनेस के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी होंगी सो इसमें अच्छी इंटरनेट सर्विस एड फोन या लैपटॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट या स्टोर की मेनली जरूरत पड़ती है इसके बाद आप बहुत ज्यादा टाइम अपने कस्टमर्स को समझने में लगाइए उन्हें क्या पसंद है या फिर वो क्या देख रहे हैं आजकल क्या सामान खरीद रहे हैं। उनका बिहेवियर ट्रैक करना है और उसकी लिस्ट बना लीजिए और फिर आप उसी अकॉर्डिंग होलसेलर को ढूंढिए हां बस ध्यान रखिएगा कि होलसेलर का कास्ट रिकॉर्ड क्वालिटी सप्लाई करने का तरीका रेट्स ये जरूर चेक कर लीजिएगा।

बढिया बिजनेस के लिए स्किल

ड्रापसिपिंग सम्बन्धित इस व्यापार को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले एड्स रन करना आना चाहिए व कहा से आप कस्टमर ला  सकते है, इस बारे मे काम करना होगा ऐसे मे वर्तमान समय मे आनलाइन बहुत से लोगो को कोर्स और फ्री मे जानकारी देते रहते है आप उनकी विडियो की मदद से भी एक एक करके इस प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से समझ एवं जान पाएगे।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.