Best Business Idea : यह 2 कमाल का बिजनेस अकेले शुरु करलो लाखो रुपये महीना कमाओगे

2 व्यापार | अकेले करो, पैसा कमाओ भारत मे अपने आप बहुत ही तेजी से चलने वाले व्यापार की बात करे तो कुछ ही ऐसे जबरदस्त व्यापार है जिसमें महीने में दो-तीन डील करके मजे से लाखों कूटा जा सकता है जो चाहे तो पूरा दिन फ्री है चाहे तो पूरा दिन बिजी है जिसका बिजनेस कभी भी एंड नहीं होगा क्योंकि खासकर इंडिया की ग्रोथ स्टोरी के साथ कोई बिजनेस सबसे ज्यादा ग्रो कर रहा है तो वह रियल स्टेट का बिजनेस है दोस्तों मैं बात कर रहा हूं रियल स्टेट ब्रोकर की जिसको हम रियल स्टेट कंसल्टेंट भी कहते हैं, रियल स्टेट एडवाइजर भी कहते हैं दलाल भी कहते हैं। और दूसरा बिजनेस और भी ज्यादा शानदार है, क्योकी आपको उस दुसरे बिजनेस मे लाखो करोडो तक कमाने की संभावनी रहती है, तो देरी न करें नीचे विस्तार से बताया है, कैसे कमाया जा सकता है।

BEST BUSINESS IDEA EARN MONEY
BEST BUSINESS IDEA EARN MONEY

Best Business Idea

क्या बिजनेस के लिए ऑफिस की जरूरत है हो तो बहुत अच्छा नहीं तो शुरुआत एक फोन से की जा सकती है क्या स्टाफ की जरूरत है, एक छोटा स्टाफ अच्छा है डॉक्यूमेंटेशन कर लेगा फोन कॉल्स कर लेगा किसी क्लाइंट को प्रॉपर्टीज दिखानी तो वह दिखा लेगा लेकिन यदि कुछ नहीं करना हो आप जीरो से शुरू कर सकते हो और भाई इस बिजनेस को छोटा मत समझना 2021 में दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किस व्यापार को किया गया था। क्योंकि इसका जो दायरा है ना वो बहुत बड़ा हो गया है रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज के ब्रोकर हो गए हैं कमर्शियल प्रॉपर्टीज के ब्रोकर हो गए लग्जरी प्रॉपर्टीज जैसे कि फार्म हाउसेस के अलग ब्रोकर हो गए रेंटल प्रॉपर्टीज के रेंटल ब्रोकर हो गए और लीज पर दिलाने वालों के लीजिंग वाले ब्रोकर हो गए बहुत आसानी से आज आप इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं।

कमाल का बिजनेस आइडिया

शुरू में आपको नेटवर्क बनाना है, इसके लिए अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशंस को ज्वाइन करिए अपने पुराने से लेके आज तक के जितने परिचय उन सबको खंगालिए उन सबको मैसेज करिए कि यदि आपको कोई भी प्रॉपर्टी लेना बेचना है तो आप मेरे से संपर्क करो शहर में चार-पांच ब्रोकर से मिलने जाओ उनसे बात करो कि सर मैं आपकी प्रॉपर्टीज को अपने क्लाइंट्स को बेचने में मदद कर सकता हूं। कुछ ब्रोकर से कांटेक्ट में आइए उनके पास जितनी भी प्रॉपर्टीज की अवेलेबिलिटी है उसको अपने पास डॉक्यूमेंट करिए बढ़िया-बढ़िया उसे व्हाटस्एप को वो भेजिए वहां से जिसकी भी इंक्वायरी आई आप यहां से उसको दिलवाइन हो जाएगा छ महीने 1 साल डेढ़ साल के भीतर आपके पास अपनी खुद की प्रॉपर्टीज की इन्वेंटरी पैदा हो जाएगी।

यह अनोखा बिजनेस ट्रेड मे है

इन दिनो शहरो मे ज्यादातर लोग जिस भी घर में बच्चे हैं और घर जरा भी ठीक-ठाक है या मां-बाप बच्चों से जरा भी प्यार करते हैं तो एक फंक्शन पक्का होगा वह है, बर्थडे सेलिब्रेशन केजी वन से शुरू करके यहां तक कि स्कूल में एडमिशन से पहले क्लास नाइंथ 10th तक बच्चों के बर्थडे मनाए जाते हैं, मतलब एक बच्चा 14 साल तक लगभग आपको व्यापार देता है अब यहां पे मल्टीपल बिजनेसेस पैदा हो जाते हैं फर्स्ट गेम ऑर्गेनाइजर का बिजनेस यदि बर्थडे पार्टी होगी तो वहां पर गेम्स होंगे आजकल लोग बाहर से गेम खिलाने वाले को हायर कर लेते कि भाई तुम आओ तुम अपनी थीम प्लान करो अपना गेम ऑर्गेनाइज करो अपने हिसाब से इनाम बांटो यह हमारा तुम्हारा बीच का फिक्स कांट्रैक्ट है और चले जाओ जनरली पार्टी कितनी देर की होती है दो से तीन घंटे की पार्टी होती है एक दिन में एक पार्टी भी की जा सकती है दो पार्टी भी की जा सकती है इसी बिजनेस को एक लेवल और आगे बहुत ज्यादा डिमांड बनता जा रहा है।

अपने प्रश्न पूछे