BPSC Head Master Bharti : 6421 पदो पर हेड मास्टर के पदो पर भर्ती वेतन 35,000 से शुरु

BPSC Teacher Bharti : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अभी हाल ही मे बिहार मे बडे स्तर पर हेड मास्टर अध्यापक भर्ती जारी कर दी गई है, जिसमे अगर आफ बिहार या किसी भी राज्य से है, तो आप इसके लिए आवेदन करने की पात्रता रखते है, तो बडी आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है। उपलब्ध लेख मे दी गई समुचित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे तथा किसी प्रकार के कोई प्रश्न हो तो हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

bpsc head master bharti

Bihar Head Master Bharti

बिहार लोक सेवा आयोग

Bihar Public Service Commission (BPSC) द्वारा कुल 6421 पदो पर भर्तिया जारी करने के सन्दर्भ मे नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35000 हजार तक वेतनमान दिया जाएगा,  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 मार्च तक BPSC की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद Total Post

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 6421 है. आरक्षित पदों की कुल संख्या निम्न है.

अनारक्षित2571 पद
ईडब्ल्यूएस639 पद
ओबीसी769 पद
ईबीसी1157 पद
पिछड़ा वर्ग की महिला192 पद
अनुसूचित जाति1027 पद
एसटी66 पद

योग्यता Eligibility

आयोजित योग्यता के लिए बहुत से नियम है, शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास किसी मान्यता प्राप्त समकक्ष साथ ही साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed/B.A.Ed./B.Sc.Ed होना चाहिए. ग्रेजुएशन वाले आवेदन करने के पात्र होगे नीचे हम इस भर्ती का नाटिफिकेशन प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको आवेदन करने से पहले जरुर पढना होगा

Application Process आवेदन प्रक्रिया 

वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे है, ऐसे मे आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से आपको आवेदन करना जरुरी है।

Fees

  • General : 350
  • OBC : 250
  • EWS : 350
  • SC : 250
  • ST : 250
  • PWD : 250
  • Other : 250

Age

  • लगभग 31 वर्ष से लेकर के 47 वर्ष तक की होनी चाहिए
  • OBC , SC/ST उपलब्ध श्रेणी मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग उम्र छूट का प्रावधान रखा गया है।

 Important Link

Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here
अपने प्रश्न पूछे