Computer Teacher Bharti : कम्प्यूटर अध्यापक की भर्ती 10,175 पद खाली जल्द करें आवेदन

Computer Bharti : भारत सरकार उपलब्ध समय मे सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ को लिए कम्प्यूटर अध्यापक तथा अन्य कम्प्यूटर सम्बन्धित नौकरियो के लिए लगातार अपडेट जारी कर रही है, ऐसे मे 10157 पदो के लिए कम्प्यूटर को विभिन्न पदो पर भर्ती जारी कर दि गई है, ऐसे मे बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक, वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के विभिन्न पदो पर भर्तिया जारी की गई है, आवेदन करने की अन्तिम तिथि 09 मार्च 2022 तक है, नीचे दी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे तथा आवेदन करने पात्र है, तो आनलाइन आवेदन करें।

computer teacher bharti

UP Computer Bharti

Computer 3rd Grade Teacher Bharti

Sector के अन्तर्गत पद – Basic Computer Instructors (बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक), Senior Computer Instructor (वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक) इत्यादि विभाग के लिए।

राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत District Level Position Vacancy

उपलब्ध भर्ती मे राज्य स्तर से भी पदो पर भर्तीया जारी की गई है, जिसमे सभी राज्यो के अन्तर्गत पर भर्तीया जारी की गई है।

कुल पद Total Post

आयोजित परीक्षा के लिए जारी होने वाले कुल पदो की संख्या (Number of Posts)

  • State Level Posts : 10,157 पद रिक्त

योग्यता Eligibility

आयोजित योग्यता के लिए बहुत से नियम है, शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास किसी मान्यता प्राप्त समकक्ष साथ ही साथ ग्रेजुएशन व अन्य बहुते से Computer अन्य प्रकार के डिप्लोमा डिग्री वाले आवेदन करने के पात्र होगे नीचे हम इस भर्ती का नाटिफिकेशन प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको आवेदन करने से पहले जरुर पढना होगा।

Basic Computer Instructors (बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक) : स्नातक और ‘ए’ लेवल/ पीजीडीसीए (न्यूनतम एक वर्ष) या अभियांत्रिकी में स्नातक (बी.ई.)/ कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस)/ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)/ इलैक्ट्रोनिक्स और संचार अभियांत्रिकी (ईसीई)/ विद्युत अभियांत्रिकी (ईई)/ विद्युत एवं इलैक्ट्रोनिक्स अभियांत्रिकी (ईईई)/ इलैक्ट्रोनिक इंस्ट्रमेंटेशन और नियंत्रण (ईआईसी)/ दूरसंचार और इंस्ट्रमेंटेशन (टीआईई) में प्रौद्योगिकी में स्नातक (बी.टेक.) या कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस)/सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में बी.एससी. या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (बी.सीए.) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य या उच्चतर अर्हता।

Senior Computer Instructor (वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक) : अभियांत्रिकी (एम.ई.) में स्नातकोत्तर/ कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस)/ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)/ इलैक्ट्रोनिक्स और संचार अभियांत्रिकी (ईसीई)/ विद्युत अभियांत्रिकी (ईई)/ विद्युत एवं इलैक्ट्रोनिक्स अभियांत्रिकी (ईईई)/ इलैक्ट्रोनिक्स और दूरसंचार अभियांत्रिकी (ईटीई)/इलैक्ट्रोनिक्स और इंस्ट्रमेंटेशन अभियांत्रिकी (ईआईई) में प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर (एम.टेक.या कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस)/ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में एम.एससी. या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर (एम.सीए.)/ ‘बी’ लेवल/ ‘सी’ लेवल  या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य या उच्चतर अर्हता।

Application Process आवेदन प्रक्रिया 

वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे है, ऐसे मे आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से आपको आवेदन करना जरुरी है।

Fees

  • General : 0
  • OBC : 0
  • EWS : 0
  • SC : 0
  • ST : 0
  • PWD : 0
  • Other : 0

Age

Candidates की आयु की बात करें तो इसमे 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पूर्व नाटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढे। उपलब्ध श्रेणी मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग उम्र छूट का प्रावधान रखा गया है।

 Important Link

Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here
अपने प्रश्न पूछे