Electricity New Rules : बिजली बिल सब कुछ बदल दिया 2 नए नियम लागू सभी लोग ध्यान दें

Electricity New Rules : बिजली विभाग अब इन दिनो अपने सभी कुछ चीजो को अपडेट कर रहा है, क्योकी आज के समय मे केवल बिजली बिल को लेकर बिल जमा करने व समस्याओ को लेकर लाखो लोगो की प्रतिदिन समस्याए आ रही है इसलिए धीरे धीरे समस्याओ को हल करने के लिए विभाग भी अपने आपको थोडा थोडा बदलाव करने की शुरुआत मे है। आइए जानते है, क्या क्या खबरे जारी की गई है जिनके बारे मे आपको समय से पहले पता रहे।

electricity bijli bill new rules
electricity bijli bill new rules

Electricity New Rules

बिजली विभाग ने अभी हाल ही मे एक नया नियम अब प्रदेश में जेई या लाइन मैन को नहीं मिलेगा शटडाउन बिजली निगम की तरफ से नियमों में बदलाव किया गया है लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए बिजली निगम ने शटडाउन लेने और देने की प्रक्रिया के नियमों में यह बदलाव किया है अब जेई या फिर लाइनमैन के पास बिजली काटने या जोड़ने के नाम पर शटडाउन की पावर नहीं होगी बल्कि शटडाउन के लिए निगम ने क्षेत्र के एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी है ताकि लोगों को बिजली कटौती का ज्यादा सामना ना करना पड़े।

बिजली विभाग दूसरा नियम

बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है देखिए आप उपभोक्ताओं को घर जाकर अकाउंट नंबर बताएंगे मीटर रीडर ताकि उन्हें बिल जमा करने में आसानी हो जाएगी कोस्को का सर्वर और नया बिलिंग सॉफ्टवेयर लागू होते ही उपभोक्ताओं के अकाउंट नंबर बदल गए हैं अब उपभोक्ताओं के कनेक्शन नंबर यानी कि अकाउंट नंबर 10 अंकों के हो गए हैं हालांकि उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए नए के साथ ही 6 महीने तक पुराने अकाउंट नंबर से भी बिल जमा होंगे।

अपने प्रश्न पूछे