Electricity New Rate: बिजली का नया रेट लागू बडा झटका इतने रुपये प्रतियुनिट हुई बिजली

Electricity Bill Update – बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए बिजली के दामों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। लगातार बिजली गर्मियों के साथ बढ़ती जा रही है। बिजली के दामों में प्रति युनिट के हिसाब से एक रूपये प्रति युनिट की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे बिजली उपभोकताओं को बड़ा झटका लगेगा। क्योंकि विद्युत विभाग ने 45 से 80 पैसे प्रति युनिट कर दी गई है। यह बढ़ोतरी तो सिर्फ बिजली युनिट दरों पर की गई है। इससे बड़ा झटका तो बिजली उपभोकताओं को फिक्स चार्ज के बढ़ोतरी होने से हुआ है। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।

electricity bijli bill latest new rate
electricity bijli bill latest new rate

Electricity Bijli Bill New Rate Today

Name of the ArticleElectricity Bijli Bill New Rate
Type of ArticleLatest Update
New Rate45 से 80 पैसे प्रति युनिट
New TypeState News 
Detailed InformationPlease Read The Article Completely.

Electricity Bijli Bill Big News

आपको बता दें कि पंजाब में बिजली उपभोकताओं को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी की है। जिससे अब लोगों को बिजली उपयोग करने में अधिक पैसे चुकाने पड़ेगें। क्योंकि जलंधर में बिजली विद्युत विभाग की ओर से  बिजली की दरों में सीधे एक रूपये के लगभग बढ़ोतरी कर दी है। जिससे बिजली उपभोकताओं पर अधिक भार बढ़ गया है। बिजली युनिट की दरों की बढ़ोतरी के साथ – साथ फिक्स चार्ज की भी बढ़ोतरी कर दी गई है। जिससे उपभोकताओं को दोगुना भार बढ़ गया है। अब लोगों को बिजली उपयोग करना महंगा पडेगा। और वैसे भी गर्मियों में बिजली का बिल अधिक आता है।

Electricity New Rate List

बिजली की बढ़ोतरी की नई दरों की बात करें तो 2 किलो वॉट से लेकर 50 किलो वाट तक के स्लैब में 45 से लेकर 80 पैसे प्रति युनिट की बढ़ोतरी की गई है। दो किलो वाट तक के कनेक्शन पर नई दरों के अनुसार 0 से 100 यूनिट बिजली खपत पर दर 4.19 रुपए होगी। जबकि पहले ये 3.49 रुपये थी। इस दर में 70 पैसे की वृद्धि की गई है। 101 से 300 यूनिट तक बिजली खपत पर अब उपभोक्ताओं को 6.64 रु के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। जबकि पहले या 5.84 रुपये था इसमें 80 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। जबकि 300 यूनिट से ज्यादा के दरों में 45 पैसे की वृद्धि की गई है। पहले यह 7.30 रुपये था। बिजली उपभोकताओं को बिजली कनेक्शन और मीटर किलो वॉट के आधार पर बिजली बिल का भुगतान करना पडेगा।

अपने प्रश्न पूछे