Electricity New Rate : बिजली बिल वाले ध्यान दें बडा झटका 1 अप्रैल से रेट बढ जाएगे
Electricity Bijli Bill : बिजली विभाग मे आए दिन कोई न कोई अपडेट जारी की जाती रहती है, ऐसे मे बडी संख्या मे इस समय ज्यादातर लोग बिजली बिल के प्रति युनिट के रेट मे बढोत्तरी करने की तैयारी मे है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को बीच 1 अप्रैल से बिजली के बिल मे प्रति युनिट की बढोत्तरी की जाएगी जिसको लेकर सरकार द्वारा कुछ कडे अन्य नियमो को अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा दी गई विस्तृत जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे।

Electricity Bijli Bill
बिलजी विभाग के अन्तर्गत इस बार 23 मार्च को आयोजित की जाने वाली बैठक बार नियामक द्वारा रेट की बढोत्तरी करने की तैयारी मे है, जिसको लेकर बैठक मे लिया जाने वाला निर्णय को 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। दिए गए आकडो के अनुसार प्रदेश के 27 लाख 50 हजार 872 उपभोक्ता प्रभावित होंगे। दिए गए आकडो के अनुसार नियामक आयोग की बैठक में टैरिफ पर चर्चा हुई है। अभी फाइनल ऑर्डर जारी नहीं हुआ है। आयोग 23 मार्च को टैरिफ जारी करेगा। उसके बाद ही बढ़ोतरी पर कुछ कह सकते हैं। यूपीसीएल के टैरिफ में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।
Electricity Bijli Bill New Rate
बिजली बिल के रेट को तय करने की तैयारी मे सरकार काफी दिनो से लगाातार प्रयास कर रही है, ग्रामीण, शहरी और अन्य क्षेत्रो के हिसाब से सभी स्थान के रेट अलग अलग जारी किए जाएगे नीचे निम्न लिस्ट को जारी किया गया है, जिसे आपको देखना चाहिए।
नीचे दिए गए इतने उपभोक्ता प्रभावित होगे –
- बीपीएल – 4,30,201
- घरेलू – 19,64,440
- व्यावसायिक – 2,89,867
- एलटी इंडस्ट्री – 14,071
- एचटी इंडस्ट्री – 2,402
- प्राइवेट ट्यूबवेल – 42,718
- मिक्स लोड – 81
- अन्य राज्य – 04
- इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन – 03
- स्ट्रीट लाइट – 2963
- राजकीय सिंचाई – 1924
- वाटर वर्क्स – 2196
- रेलवे ट्रैक्शन – 02
- कुल – 27,50,872