Facebook Reels : फेसबुक चलाने वाले ध्यान दें रील्स बनाओ पैसे कमाए नया अपडेट लागू हुआ
Facebook Reels : फेसबुक का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या मे बहुत ही तेजी से बढोत्तरी हो रही है जिसके चलते ज्यादातर लोगो को रील्स बनाने व उससे पैसा कमाने की बहुत ही ज्यादा जहोद्दत हो रही है, लेकिन अभी हाल ही मे फेसबुक ने इसमे कुछ बदलाव किए है जो काफी ज्यादा लोगो को पसंद आ रहे है, ऐसे मे हम आपको बताएगे की कैसे आप रील्स की मदद से आसानी से पैसा कमा सकते है।

Facebook Reels
फेसबुक रील्स से पैसा कमाने वाले क्रिएटर्स की बल्ले बल्ले हो गई है जिसके चलते पहले रील्स 60 सेकेंड के ही बनाए जा सकते थे पर अब इसे 90 सेंकड कर दिया गया है, भारत के अलावा कई देशो मे रील्स बनाने वाले यूजर्स की संख्या मे दिन प्रतिदिन की बढोत्तरी देखने को मिल रही है, ऐसे मे टाईम लिमिट बढने के बाद आपकी लेकप्रियता के साथ साथ कमाई भी बढने मे काफी ज्यादा मदद मिलेगी।
Facebook Reels से पैसे कमाए
फेसबुक रील्स की मदद से कैसे आप बडी आसानी से पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको कुछ मुख्य बिन्दुओ को ध्यान देना होगा जिसके बाद ही आप रील्स बनाकर पैसे कमा सकते है वह भी बडे आसानी से दिए गए बिन्दुओ को पढे।
- रील्स किस विषय पर आप बनाना पसंद करते है, उस टाइप के विडियो बनाए
- प्रतिदिन 1 या 2 विडियो को 3 महीने तक कम से कम अपलोड जरुर करें
- Quality Video बनाए जिसमे Audio, Video बेहतर रहे जिससे Share, Like की बढोत्तरी हो सकें।
- Hashtag का इस्तेमाल करें।
- प्रतिदिन क्रिएटिव विडियो को बनाने पर फोकस करें।
- अन्त मे आप पैसे कमाने वाली लिस्ट मे आ जाएगे।