भारतीय खाद्य विभाग : FCI मे 6000 से ज्यादा पदो पर 10वीं 12वीं पास के लिए भर्ती, जानें प्रक्रिया

FCI Non Executive New Vacancy 2022 : खाद्य्य विभाग मे निकली बंपर भर्ती,जी हाँ दोस्तो बेरोजगार अभ्यार्थियो के लिए बडी खुशखबरी। सभी छात्रो का सपना होता है,की सरकारी नौकरी मे काम करने का तो दोस्तो अब सभी का सपना होगा सच, एफसीआई मे निकली बंपर भर्ती मे जो पद है वो टोटल 5043 है। ऐसे मे सरकार द्वारा इसका नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। तो ऐसे मे जितने भी अभ्यार्थी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार है,वो इसमे आवेदन करना चाहते है,तो आवेदन कर सकते है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे,नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

FCI Big Vacancy

FCI Big Vacancy

भारतीय खाद्य निगम मे निकली बंपर भर्ती का नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दोस्तो आज हम इस लेख मे बताएंगे कि कौन-कौन फॉर्म भर सकता है। इसके लिए क्या आयु मांगा है। औक क्या एजुकेशन मांगा है। आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए। हम इस लेख मे पूरी जानकारी देंगे। और हम बता दे कि इस भर्ती मे आवेदन करना न भूले,क्योकि इसमे अच्छी खासी सैलरी है।यह एक बहुत अच्छी नौकरी है।

  • सबसे पहले हम बात करे टोटल पोस्ट की तो इसमे 5043 पद है। अ
  • प्लाई डेट की बात करे तो 6 सितंबर से आवेदन करना शुरू हो जाएगा।
  • और लास्ट डेट की बात करे तो 5 अक्टूबर तक इसकी अंतिम तारिख है।
  • 5 अक्टूबर तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसका आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन फीस – जनरल और ओबीसी है तो 500 रूपए लगेगा, अगर आप एसी एसटी है,तो आपका कोइ आवेदन फीस नही लगेगा।
  • आयु -18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक के अभ्यार्थी इसमे आवेदन कर सकते है ।

FCI Bharti Details

दोस्तो हम बात करे योग्यता कि तो इच्छुक उम्मीदवार अगर ग्रेजुएट पास किया है तो इसक इस भर्ती मे आवेदन कर सकता है। और इसमे कोई पर्सेन्टेज नही मांगा है। अगर आप पास है तो अप्लाई कर सकते है। अभ्यार्थियो को बेसिक कम्प्युटर का ज्ञान होना चाहिए। और साथ ही  टाइपिंग का  भी आनी चाहिए। बात करे इसके सिलेबस की तो इसको जानना बहुत ही जरूरी है। देखिए दोस्तो इसका जो इग्जाम होगा वो दो फेज मे होगा। फेज वन सभी के लिए कॉमन है।और उसमे जो बच्चे पास होंगो वो फेज दो मे बैठेंगे। इसमे एक छात्र एक ही पोस्ट मे अप्लाई कर सकता है।

अपने प्रश्न पूछे