Free Ration Card Cancel : फ्री राशन वाले बुरे फँसे 10 लाख से ज्यादा कार्ड निरस्त लिस्ट जारी बडी खबर
Free Ration Card Cancel : फ्री राशनकार्ड धारको के लिए सरकार द्वारा समय समय कुछ जरुरी बडी बलदावल देखने के मिलते रहते होगे ऐसे मे अभी हाल ही मे सरकरा द्वारा इसी साल कुछ न कुछ कडे बदलाव करने की पूरी तैयारी कर ली गई है, ऐसे मे सरकार द्वारा लाखो की संख्या मे कार्ड को बन्द किया जा सकता है, जिसके लिए पूरी लिस्ट तैयार की जा चुकी है, प्रमुख कारण व अन्य विस्तृत जानकारी नीचे हमने सभी कुछ प्रस्तुत की हुई है।

Free Ration Card Cancel
उपलब्ध फ्री राशन कार्ड योजना के शुरु होने से भारतवर्ष मे बहुत ही ज्यादा राशन की सुविधान मजबूत हुई है, ऐसे मे इस कल्याणकारी योजना की शुरुआत तो बेहतर हुई थी, वैसे ही इसमे मिलावट और अन्य फ्रांड भी बढने लग गए है, ऐसे मे अभी हाल ही मे सर्वे के अनुसार इस योजना के मद्देनजर भारत मे कुल 80 लाख से ज्यादा की संख्या मे लोगो को फ्री मे राशन मिल रहा है। इसमे योग्य और अयोग्य को निकालने का जिम्मा सरकार के पास आ गया है जाने कैसे अन्य 10 लाख से ज्यादा कार्ड निरस्त होगे।
Free 10 Lakh Ration Card Cancel
सरकार द्वारा एक मिडिया रिपोर्ट द्वारा जारी सूचना मे बताया गया है, की इस वक्त फर्जी तरीके से 10 लाख लोगो को मुफ्त राशन वितिरित किया जा रहा है, जिसमे ज्यादातर बडे राशन माफिया व कोटेदारी व्यवस्था का ठीक ढंग से कार्यवाही न हो पाना मुख्य कारण माना गया है, प्रदेश सरकार द्वारा डीलरो के पास जल्द ही उन व्यक्तियो का फ्री राशन निरस्त करनी की लिस्ट भेजी जाने वाली है, ऐसे मे NFSA द्वारा मिली जानकारी को अनुसार भी लोगो की चिन्हित किया जा रहा है।
फ्री राशन कार्ड निरस्त न हो
फ्री राशन कार्ड के निरस्त पर जैसे ही सरकार ने कडे तेवर दिखाने शुरु करेगी ऐसे मे बहुत से लोग नए नए प्रक्रिया से इसे बचाने के लिए कई प्रकार की प्रक्रिया शुरु कर देगी तो आपको कुछ जरुर बिन्दुओ को ध्यान देना होगा जिसके बाद आपका राशन कार्ड निरस्त नही हो पाएगा।
- आप टैक्स दाता नही होने चाहिए।
- 10 बीघा से ज्यादा की जमीन नही होनी चाहिए।
- फ्री राशन पहले से नही मिल रहा होना चाहिए।
- घर मे AC, Tractor, Card आदि नही होना चाहिए।
- सरकारी कर्मचारी नही होने चाहिए।