Government Good Scheme : किसानो के लिए बडी खुशखबरी सरकार देगी 1 लाख रूपये ऐसे उठाए फायदा
Government Good Scheme : किसानो के लिए भारत सरकार आए दिन कोई न कोई बडी योजनाओ को लागू करती रही है ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस बारे मे नही पता होता है, तो अभी हाल ही मे प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किसानो के लिए 1 लाख रुपये से ज्यादा वाली कौन कौन सी योजनाए वर्तमान मे चल रही है, और अगर आप भी एक किसान है, तो कैसे आप इस सरकारी योजनाओ का लाभ लेकर अपने आपको गरीबी से मुक्त कर सकते है। आप चाहे जिस किसी भी राज्य मे है, ज्यादातर सभी राज्यो के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजनाए जारी की जाती है। नीचे सभी कुछ जरुरी जानकारी को ध्यान दें।

किसानो के लिए कमाल की योजनाए
किसानो को पशुपालन के लिए कुछ राज्यो की सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओ से पशुपालन या दुग्ध व्यवसाय वाले किसानो को सरकार सब्सिडी के साथ साथ कई अलग प्रकार की नश्लो के पालने पर व इसको बढावा देने के लिए भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों और किसान को दो लाख रुपये में दो ऐसी नस्ल की गाय को जो 10 से 12 लीटर दूध देती हो, उस प्रकार के पशुओ के मालिक को उनके रखने के लिए एक टीनशेड और घास काटने की मशीन भी खरीदनी होगी. इस योजना में गौवंशो का 3 साल का पशु बीमा भी रहेगा. इसकेलिए लिए सरकार 80 हजार रुपये सब्सिडी दे रही है. बाकी 1 लाख 20 हजार किसानों को खुद खर्च करना पड़ेगा। कैसे आप अपने राज्य मे चल रही स्कीम के बारे मे जानना चाहते है, तो इस आधिकारिक वेबसाईट पर एक नजर डाले। (http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/hi)
सरकार देगी किसानो को लाभ
01 अक्टूबर से लेकर आगामी 31 दिसम्बर तक किसानों को लाभ पहुंचाने की यह योजना चलायी जाएगी। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा। जिला कृषि विभाग से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जिले के ज्यादातर किसानो का डाटा सरकार द्वारा तैयार कराया जा रहा है, जिसमे आय सम्बन्धित किसानो की जानकारी सरकार के पास रहेगी। किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने की सारी प्रक्रिया पूरी करने वाली पोर्टल केसीसी एफबीआई यानी फसल बीमा योजना के पोर्टल पर सम्मान निधि के लाभुकों की संख्या 1.63 लाख दर्शायी गयी है। इस प्रकार इन्हीं लाभुकों को केसीसी योजना का लाभ दिया जाएगा। जो की अब बडी खुशी की खबर किसान भाईयो के लिए आने वाली है।