Holi New Rules : होली खेलने वालो के लिए नया नियम सभी लोग ध्यान दे सख्त आदेश
होली पर सरकार द्वारा बहुत बडा ऐलान कर दिया गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस नई गाइडलाइन को जानना बेहत जरुरी है, अगर ऐसा पाया गया तो कडी कार्यवाही मे आप फस सकते है, इसके लिए सरकार ने सभी राज्यो को लिए नए नियमो को जारी करने के साथ साथ नई गाइडलाइन भी जारी की है, देशभर मे होली के दिन बहुत ही भारी संख्या मे बवाल के साथ साथ हुडदंग और गैर कानूनी कार्य किए जाते रहे है, ऐसे मे उन्ही के लिए इस नई गाइडलाइन को जारी किया गया है, आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो इन बिन्दुओ को ध्यान देना जरुरी है।

Holi New Rules
होली इस बार 7 और 8 मार्च को मनाई जाएगी, पुरे भारत के अलावा देश के कई अलग अलग देशो मे भी इस त्योहार की काफी ज्यादा धूम मची हुई है, ऐसे मे भारत के लिए सभी अलग अलग राज्यो के लिए नए नए नियम है, पर ऐसे मे उत्तर प्रदेश जैसे राज्यो के लिए मुख्यमंत्री ने बडे ही सख्त निर्देश दिए है, जो जानने लायक है –
- अश्लील और फूहड़ गीत कतई न बजें.
- धर्मस्थलों पर रंग न डाले जाएं.
- शोभायात्रा और जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे
- पुलिस बल प्रत्येक गाव नगर मे रहेगे।
- स्वास्थ्य व्यवस्था मे छुट्टी नही रहेगी तैनात रहेगे कर्मचारी।
Holi New Rule
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि राज्य में हर त्योहार और उसके धार्मिक परंपराओं का सम्मान किया जाएगा लेकिन त्यौहार के मौके पर उपद्रवी और अराजक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं। ऐसे मे इस बार पकडे जाने पर कडी कार्यवाही जेल और जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।