India Post Payment Bank : 12वीं पास के लिए कई राज्यो मे Executive के पदो पर बम्पर भर्ती जल्द के आवेदन

India Post Payment Bank Bharti : भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक मे बम्पर पदो पर कई राज्यो के लिए भर्तीया जारी की गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है, जारी की जाने वाली भर्तियो से सम्बन्धित सभी जरुरी दस्तावेज, पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे प्रस्तुत किया गया है, जिसकी पूरी जानकारी को ध्यान से पढे।

india post payment bank bharti

India Post Payment Bank Bharti

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाए के लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है, क्योकी उपलब्ध इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाए धीरे धीरे विस्तार कर रही है, उपलब्ध पद – Executive के पदो पर नियुक्तियो के लिए नाटिफिकेशन जारी किया गयाय है,  India Post Payment Bank मे कुल खाली पडे पदो की संख्या 650 है, ऐसे मे कई हजार युवा इसके लिए आवेदन करेगे।

India Post Payment Bank Recruitment Details

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अन्तर्गत 10 मई से आवेदन शुरु हो रहे है, और 20 मई तक इसके लिए 650 पदो पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे है, ऐसे मे उपलब्ध भर्ती कई राज्यो के लिए है, जिसमे आप अपना राज्य चुन सकते है।

  • आंध्र प्रदेश – 34
  • असम – 25
  • बिहार – 76
  • छत्तीसगढ – 20
  • दिल्ली – 4
  • गुजरात – 31
  • हरियाणा – 12
  • हिमाचल प्रदेश – 9
  • जम्मू काश्मीर – 5
  • झारखंड – 8
  • कर्नाटक – 42
  • केरल – 7
  • मध्य प्रदेश – 32
  • महाराष्ट्र – 71
  • ओडिशा – 20
  • पंजाब – 18
  • तमिलनाडु – 45
  • तेलंगाना – 21
  • उत्तर प्रदेश – 84
  • उत्तराखंड – 3
  • पश्चिम बंगाल – 33
  • उत्तर पूर्व के राज्य – 15

India Post Payment Bank Bharti Eligibility

आवेदन कर्ता को सबसे पहले अपने राज्य को ध्यान देना होगा की उन्हे किस राज्य से आवेदन करने होगे तथा जरुरी पात्रता का नीचे दिए गए बिन्दु को ध्यान दे-

  • उम्मीदवार 12वीं मे 60% के साथ ग्रेजुएट होना जरुरी है।
  • आयु सीमा 20 से 35 वर्ष होना जरुरी है।
  • आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाईट से करने होगे।
  • सेलेक्शन आनलाइन परीक्षा के आधार पर होगी।

India Post Payment Bank के अन्तर्गत उपलब्ध पदो पर भर्ती सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया हमे कमेंट करके पूछ तथा दि गई जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को शेयर जरुर करें।

अपने प्रश्न पूछे