Interesting GK Question : चाय पीने के तुरंत बाद क्या खाने से व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती हैं?
Interesting GK Question : भारत के अलावा देश दुनिया मे भी बहुत से ऐसे रोचक तथ्य है, जिसको लेकर बहुत से लोग ऐसे प्रश्न के उत्तर सही से नही बता पाते है, आपको बता दें कि आजकल किसी भी परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो सामान्य जीके के कुछ स्पेशल प्रश्न है, जो आपको समय रहते पता होना जरुरी है। इन सवालों को पूछने का उद्देश्य पाठक की क्षमता को परखना होता है कि यह और दूसरी चीजों के बारे में कितना जानते हैं. तथा कौन बनेगा करोडपति मे ऐसे प्रश्न लाखो करोडो रुपये मे पूछे जाते है।

Interesting GK Question
- एप्पल का फोन और आई पैड का क्रेज काफी ज्यादा युवाओ मे रहता है, बहुत से लोगो का यह सपना सा होता है, की वह Apple ब्रांड का फोन उनके पास हो, ऐसे ही चीन के एक लडके ने आईपैड खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दिया था।
- उल्लू को रात मे दिखाई देता है, यह तो सभी जानते है, किन्तु क्या आपको पता है उल्लू अपनी गर्दन चारो और घूमा सकता है।
- डायनासौर का रंग कैसे होता है, इसको लेकर वैज्ञानिक भी आजतक रंग का पता नही लगा पाए बल्कि उसके वजन और आकार को समझ लिया जा चुका है।
- छिपकली मे अपना बचाव करने की एक अनोखी शक्ति होती है, छिपकली अपनी पूच को अपने शरीर से अलग कर लेती है, और इसी का फायदा उसे तब मिलता है, जब कोई दुश्मन उसकी पूछ पकड ले उस समय वो पूछ को अपने शीररे से अलग कर भाग जाती है।