Jal Vibhag Bharti : जल विभाग मे 10वीं, 12वीं के लिए हजारो पदो पर जोरदार भर्ती मौका न गवाए
Jal Vibhag bharti 2022: जल विभाग मे निकली बंपर भर्ती, सभी उम्मीदवारो के लिए बडी खुशखबरी केवल 10वी और 12वी पास छात्रो के लिए एक सुनहरा मौका आया है। इस सुनहरे मौके को जाने न दे। सभी इच्छुक उम्मीदवारो का सपना होता है, सरकारी नौकरी मे काम करने का, तो ऐसे मे यह भर्ती ऑल इंडिया भर्ती मे निकाली गई है। सभी लोग इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है। यह एक बहुत अच्छी नौकरी है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको संपूर्ण जानकारी देंगे, नाचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
Jal Vibhag Bharti
जल विभाग मे निकली बंपर भर्ती जी हाँ दोस्तो आप लोगो के लिए बडी ही खुशखबरी है कि बेरोजगारो को एक रोजगार मिलेगा, ऑलइंडिया लेवल की वैकेंसी होने वाली है। ऐसे मे हम आपको बता दे कि जो वैकेंसी निकली है, उसमे कौन-कौन से पदो पर निकली है। जल निगम बंद किए जाने की अटकलो को दरकिनार करते हुए निगम ने 740 अभियंताओ व लिपिक संवर्ग के 14 हजार पदो पर भर्ती के प्रस्ताव भेजा है।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होगी। जल निगम के कुल 21 हजार पदो मे 14 हजार पद खाली है चल रहे है। इसमे ज्यादातर अभियंताओ, लिपिकीय वर्ग व वित्त विभाग के पद है। सबसे ज्यादा कमी जूनियर इंजीनियर की है। उनके कुल 2517 पदो मे 1544 पद खाली है।
Jal Vibhag Bharti Details
सहायक अभियंताओ के 797 पदो मे 209 खाली है। अधिशासी अभियंता के 194 मे 88 व अधीक्षण अभियंताओ के 151 मे 116 पद खाली है। तो ऐसे मे सरकार ने इसकी पूरी तैयारी करली है। जल्द से-जल्द होगी भर्ती, अगर हम बात करे इसके एजुकेशन की तो अगर आप यूपी एसएसएसी पीईटी मे पास है तो आवेदन कर सकते है। 2022 के अनुसार आप इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवी कक्षा मे पास होना चाहिए। वेतन की बात करे तो इसमे वेतन 35 हजार से लेकर 70 हजार तक मिलता है