June New Price Change : जून महीने से नया नियम लागू जानलो क्या सस्ता क्या मँहगा हुआ आज से

जून 2024 से क्या सस्ता क्या महंगा हुआ ? LPG गैस, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल समेत नए नियम लागू हो चुके है, ऐसे मे हमारे देश में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ इस बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से जानते है, LPG गैस सिलेंडर से लेकर गाड़ी वाहन मोबाइल रिचार्ज समेत और कई सारी चीजें सस्ती महंगी हुई है एक तो सबसे पहले महीने की शुरुआत में अच्छी खुशखबरी आई कि ₹72 तक घटे एलपीजी सिलेंडर के रेट कौन-कौन से सिलेंडर पर ये रेट में कटौती हुई है और चुनावी नतीजों से पहले सरकार की तरफ से जो ये राहत दी गई है इसका फायदा किन-किन लोगों को मिलने वाला है जानेंगे अपन पूरी खबर विस्तार से।

JUNE NEW RATE LIST LIVE
JUNE NEW RATE LIST LIVE

June New Price Change

LPG गैस सिलेंडर को लेकर एक नया नियम भी आज 1 जून से लागू हो चुका है अगर आपने E KYC नहीं करवा रखी तो फटाफट से करवा लें वरना अब आपको सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा ई केवाईसी नहीं कराने वाले गैस सिलेंडर की सप्लाई बंद कर दी जाएगी और उन्हें सब्सिडी का फायदा भी नहीं मिलेगा अब ऐसे सभी उपभोक्ताओं को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा इसके लिए आप मतदाता पहचान पत्र और गैस कनेक्शन का पासबुक लेकर आप अपनी नजदीकी गैस एजेंसी में जाना होगा और वहां ई केवाईसी करानी होगी यह सरकार की तरफ से नया नियम लागू किया है।

एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 666 दिन की एक FD स्कीम भी लॉन्च की गई है इसमें सालाना लगभग 8% तक ब्याज मिलेगा और एसबीआई की तरफ से भी एक खास स्कीम चलाई जा रही है।

गाड़ियों को लेकर देखिए 1 जून से मारुती की कार सस्ती हुई कंपनी ने कीमतों में अच्छी खासी कटौती की है आज से ही कंपनी ने अलग-अलग मॉडल की कीमतों में कटौती की है इसमें बहुत सारे मॉडल हैं जैसे Alto समेत कई सारे मॉडल शामिल हैं और इन कारों की कीमतों में कटौती हुई है।

लीवर जैसी कई बीमारियों की 41 तरह की दवाइयां सस्ती होगी एनपीपीए की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है फार्मास्यूटिकल विभाग और राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक एंटासिड मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक्स उन दवाओं में से हैं जो सस्ती हो जाएगी सभी फार्मा कंपनियों को इस संबंध में निर्देश भी दे दिया है। कि तत्काल प्रभाव से इन विभिन्न दवाइयों को सस्ता किया जाए। और इससे डायबिटीज मधुमेह समेत कई तरह की गंभीर बीमारियों वाले लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।

June Latest Price Update

पेट्रोल डीजल अब आपको सस्ता मिलता रहेगा भारतीयों को क्योंकि मुकेश अंबानी की रिलायंस उसका यह प्लान है कि जून 2024 के बाद भी तेल सप्लाई में कटौती जारी रखेगा और इस वजह से दोस्तों वैसे तो दुनिया भर के देशों में तेल के दाम बढ़ने की आशंका रहेगी जून से ही लेकिन रिलायंस यानी कि 2024-25 में कम से कम 30 लाख बैरल रूसी तेल आयात करेगी तो ये साथ समझौता करार किया है. इस वजह से भारत में कच्चा तेल सस्ता मिलेगा तो आपको पेट्रोल डीजल की महंगाई से भी थोड़ी राहत मिलेगी।

अच्छा ऑयल को लेकर एक और राहत मिलने वाली है जून की शुरुआत में ही लाखों हवाई यात्रियों को राहत मिलेगी चुनावी नतीजों के बाद अब आपका हवाई सफर करना भी सस्ता होगा। तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल यानी कि एयर टरबाइन फ्यूल एटीएफ की कीमतों में कटौती कर दी है और जेट इधन सस्ता होने से विमान किराया भी कम हो जाए।

जून में सोने की भी सेल होगी एजीबी यानी सावर एन गोल्ड बन स्कीम के तहत आपको सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका मिलेगा वैसे तो दोस्तों मार्केट में आजकल आपको पता होगा सोना चांदी के भाव बहुत ज्यादा ही बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार जो अलग-अलग टाइम पीरियड पर सावर एंड गोल्ड बोन स्कीम लाती रहती है जिसके जरिए आप डिजिटली भी सोने में निवेश कर सकते हैं तो अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल इसकी चार सीरीज आती हैं और इस बार भी नई सीरीज जून में आ सकती है।

टैरिफ प्लान रिचार्ज प्लान महंगे करने जा रही है और इस वजह से टैरिफ प्लान 15 से 17% तक महंगे हो सकते हैं फिर चाहे आप किसी भी कंपनी के टेलीकॉम ऑपरेटर का इस्तेमाल करते हो जैसे जिओ, एयरटेल, वोटाफोन वीआई आदि को लेकर भी कई सारे नियम बदलने जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में जून से बिजली महंगी होगी प्रति यूनिट आपको 10 से 15 पैसे तक ज्यादा पे करना पड़ेगा और यह बढ़ा हुआ बिजली बिल अगले महीने जुलाई में आएगा क्योंकि जून से ही नई रेट लागू होगी तो जाहिर सी बात है अगले महीने का जो बिजली बिल है वो आपका ज्यादा महंगा आएगा क्योंकि छत्तीसगढ़ में बिजली नियामक आयोग की तरफ से नया टैरिफ प्लान जारी किया गया है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.