Lpg Gas Cylinder : इतने ₹ रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर सुबह 6 बजे रेट हुआ लागू

LPG GAS CYLINDER : गैस सिलेण्डर के दामो मे लगातार वृद्धि के बाद ज्यादातर लोगो ने रोश करना शुरु कर दिया है, पर ऐसे मे कई ऐसे भी राज्य है, जहॉ सिलेण्डर के कीमतो से हटकर सरकार द्वारा 500 रुपये मे प्रत्येक गरीब परिवार को साल मे 6 गैस सिलेण्डर दिए जाने का वादा किया है, ऐसे मे आइए जानते है, वास्तव मे सभी राज्यो मे गैस की वास्तविक कीमत क्या कितनी है, ऐसे मे रेट लिस्ट और अभी आयोजित हुआ बैठक के बाद क्या निर्णय लिया गया इस बारे मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

lpg gas cylinder rate list
lpg gas cylinder rate list

LPG GAS Cylinder

गैस कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को LPG सिलेंडर के दाम तय करती हैं। इससे पहले अगस्त में भी एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। उस समय वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की कीमत में 36 रुपये की कटौती की गई थी। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले 2012.50 पैसे थी, इस कमी के बाद कीमत 1976.50 ( LPG Cylinder Price ) रुपये हो गई।

LPG GAS Cylinder Rate List

देश के सभी शहरों के 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट

  • लखनऊ 1090.5 (रुपये)
  • उदयपुर 1084.5
  • आईजोल 1205
  • श्रीनगर 1169
  • बेंगलुरू 1055.5
  • कन्या कुमारी 1137
  • अंडमान 1129
  • रांची 1110.5
  • शिमला 1097.5
  • डिब्रूगढ़ 1095
  • लेह 1299
  • इंदौर 1081
  • कोलकाता 1079
  • देहरादून 1072
  • चेन्नई 1068.5
  • आगरा 1065.5
  • चंडीगढ़ 1062.5
  • विशाखापट्टनम 1061
  • अहमदाबाद 1060
  • पटना 1142.5
  • भोपाल 1058.5
  • जयपुर 1056.5
  • दिल्ली 1053
  • मुंबई 1052.5
अपने प्रश्न पूछे