LPG GAS Cylinder गैस सिलेण्डर अब मात्र 750 रुपये मे ऐसे करे बुकिंग उठाए फायदा
LPG GAS Cylinder New Price : गैस सिलेण्डर की किमतो मे लगाम नही लग रही है, ऐसे मे गैस एजेंसी द्वारा 750 रुपये मे गैसे सिलेण्डर जारी किया गया है, इस गैस सिलेण्डर को आप कैसे पा सकेगे तथा उपलब्ध 750 रुपये वाले गैस सिलेण्डर मे क्या खास है, और इसकी बुकिंग सम्बन्धित अन्य पूरी जानकारी इस लेख मे प्रस्तुत है, अगर आप भी गैस सिलेण्डर की किमतो से तंग आ चुके है, तो इस सिलेण्डर के बारे मे आपको पता होना बहुत जरुरी है।
LPG GAS Cylinder
आप केवल 750 रुपये में LPG Gas Cylinder प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आपको आम सिलेंडर की तुलना में 300 रुपये कम चुकाने होंगे, इंडेन ने एक कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) लॉन्च किया है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कंपोजिट सिलेंडर क्या है? कंपोजिट सिलेंडर भी एक तरह का सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर ही है जिसे स्मार्ट किचन (Smart Kitchen) के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इस सिलेंडर की यह सबसे बड़ी खासियत है कि यह वजन में आम सिलेंडर के मुकाबले बेहद कम होता है. इसके साथ ही इस सिलेंडर में आप समय-समय पर यह चेक कर सकते हैं कि कितनी गैस खर्च हो गई है और कितनी बची है. इस सिलेंडर में 10 किलो तक की गैस मिलती है।
LPG Composite GAS Details
- यह Composite Gas Cylinder स्टील की जगह Fiber का बना होता है और ऐसे में इसका Weight आधा होता है।
- कुछ ही हिस्सा पारदर्शी होता है।
- जमीन में रखने पर किसी प्रकार का दाग-धब्बा नहीं लगता है।
- इस Composite Gas Cylinder पर आम गैस सिलेंडर की तरह जंग नहीं लगती है।
- आम सिलेंडर की तरह ही सुरक्षित और मजबूत होता है क्योंकि यह कुल तीन लेयर्स से बना होता है।
- कंपोजिट सिलेंडर की सुविधा फिलहाल देश के 28 शहरों में शुरू की है। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई(Delhi, Mumbai, Chennai) जैसे कई बड़े शहर शामिल है।