Petrol-Diesel भूल जाओ, गाय के गोबर से चलेंगी कारें! Maruti ने कर ली पूरी प्लानिंग
Maruti Suzuki Cow Dung : मारुति सुजुकी कार निर्माता कम्पनियो द्वारा अभी हाल ही मे नए प्रकार की कार की टेस्टिंग जारी की है, जिसमे भारत के अलावा अन्य बहुत से लोगो को इसके बारे मे ठीक ढंग से पता होना जरुरी है, जिससे उन्हे आभास हो सके की भविष्य मे गोबर से चलने वाली कार भी आने वाली है, ऐसे मे मारुति ने पूरी प्लानिंग कर ली है, जिसके बारे मे विस्तार से बताएगे।

Maruti Suzuki Cow Dung
वैसे इस वक्त सबसे ज्यादा इलेक्ट्रानिक कारो को भविष्य की गाड़ियां बताया जा रहा है, लेकिन कुछ कंपनियां इन सब चीजों से भी एक कदम आगे निकलने की सोच रही हैे। इन्हीं में से कुछ कंपनियां जैसे टोयोटा और एमजी समेत कई कंपनियां हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियाों पर दांव लगा रही है। जबकि भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इन सबसे से भी एक कदम आगे है क्योंकि ये कंपनी गाय के गोबर से कार चलाने की बात कर रही है। कुछ ही दिन पहले सुजुकी मोटर कार्पोंरेशन ने क्लीनर फ्यूल आंप्शन पर फोकस करने की बात कही थी। जिसके तहत मारूति कंपनी बायोगैस के उत्तपादन करने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल करेगी। जिसका सीधा मतलब है कि भविष्य में सीएनजी कारों को चलाने से है। आपकों बता दें कि मारूती सुजुकी के पास भारत का सबसे बड़ा सीएनजी प्रोडक्ट पोर्टफोलियों है और कंपनी कारों के लिए पेट्रोंल डीजल के अलावा फ्यूल पर दांव लगा रही है।
मारूती सुजुकी ने कहा है कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने में हमारी एक अनूठी पहल बायोगैस है। जिसमें हम गाय के गोबर से बायोगैस प्राप्त करेंगे। इस बायोगैस का उपयोग सुजुकी के सीएनजी माडल के लिए किया जायेगा। आप जानते ही हैं कि ग्रामीण इलाकों में गाय का गोबर अक्सर कचरों में दिखाई देता है। मारूति की इस पहल के बाद गाय के गोबर को खरीदा और बेचा जायेगा।
शुरू हो चुकी है तैयारी
आपकों बता दें कि मारूति सुजुकी ने गोबर बायोगैस के प्रोडक्शन और सप्लाई कि लिए एक प्लान भी तैयार कर लिया है। इस प्रोडक्शन के लिए कंपनी ने नेशलन डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड और बनास डेयरी के साथ पार्टनरशिप भी कर लिया है।
1 दिन कार के लिए कितना गोबर ?
मारूति सुजुकी कंपनी ने एक अनुमान के तहत बताया है कि एक दिन में लगभग 10 गायों से प्राप्त किये गये गोबर से 1 दिन के लिए 1 कार को चलाया जा सकेगा। लेकिन अभी ये सिर्फ अनुमानतः बताया जा रहा है। सुजुकी ने 2024 तक गोबर बायोगैस के उत्पादन को शुरू करने की योजना बनाई है।