Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग बडी चेतावनी 2023 मे सूखा/अकाल पड़ेगा या आएगी बाढ़ बडी रिपोर्ट

मौसम विभाग की अभी हाल ही मे एक रिपोर्ट को पेश किया गया है, जिसके बताए गए आकडे बडे सोचने वालो है, ऐसे मे उत्तरी भारत व कई राज्यो के लिए मौसम विभाग द्वारा इस सूचना को समय से पहले दे दिये गया है, जिससे उपलब्ध किसान समय से पहले अपनी खेत और सिचाई की व्यवस्था का प्रबंध समय से पहले कर सके ज्यादातर लोगो को इस बारे मे ठीक ढंग से जानकारी नही है, तो उनके लिए यह एक बहुत ही बडी खबर हो सकती है, दि गए जानकारी को ध्यान से पढे और तुरन्त किसी और को जरुर शेयर करें।

mausam samchar new update
mausam samchar new update

मौसम विभाग की सूचना जारी

IMD के मुताबिक, इस साल औसत 96% बारिश रहने का अनुमान है। इस वर्ष बारिश सामान्य से कम रहेगी जिससे सिंचाई के साथ साथ अन्य बहुत सी थोडी परेशानी हो सकती है, ऐसे मे  इसके लिए IMD मानसून की रफ्तार पर नजर रखेगा और मई महीने में एक और अपडेट जारी करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून के दौरान अल नीनो का असर दिख सकता है। अधिकतर हिस्सों में अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में समान्य बना रहेगा।

4 वर्षो की मौसम की रिपोर्ट

नीचे 4 वर्षो मे मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट को नीचे प्रस्तुत किया गया है, जिससे आपको इस बारे मे अच्छे ढं से सही जानकारी मिल सके की किस प्रकार से मौसम व बारिश हुई थी 100% मतलब सामान्य बारिश।

  • साल 2022 में 106%
  • साल 2021 में 99%
  • साल 2020 में 109%
  • साल 2019 में 110%
अपने प्रश्न पूछे