Meter Reader Bharti : बिजली मीटर रीडर भर्ती 8वीं पास को नौकरी 15 से 35 साल वालो की भर्ती
Meter Reader Bharti : बिजली विभाग मे मीटर रीडिंग का काम करने वालो के लिए समय समय पर भर्तिया जारी करती रहती है, ऐसे मे बडे स्तर पर या तो सरकारी या प्राइवेट कर्मचारीयो की भर्तिया आयोजित की जाती है, जिसमे बिजली बिल मीटर रीडर की भर्तिया की जानी है।
बिजली विभाग ने मीटर रीडिंग के लिए TDS नाम की कंसल्टेट प्राइवेट कम्पनी के माध्यम से भर्तीयो के लिए नाटिफिकेशन जारी किया है, जिसे 1100 पदो पर पद खाली है, ऐसे मे सहायक बिजली रीडर, रिडिंग, बिलिंग, कैश कलेक्ट जैसे बहुत से कार्यो के लिए वैकेंसी आई है।

बिजली मीटर रीडर भर्ती
बिजली विभाग द्वारा 22 जून तक इस भर्ती के लिए आवेदन मॉगे गए है, जबकी आवेदन शुल्क की बात करे तो यहॉ पर बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते है, आवेदन फार्म का लिंक नीचे प्रस्तुत किया गया है।
बिजली मीटर भर्ती आयु सीमा और पात्रता
विभाग द्वारा टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है, जिसमे 8वीं पास का होना आवश्यक है. इसमे आयु सीमा मे छूट का प्रावधान भी दिया गया है, आवेदन से पहले नोटिस जरुर पढले।
बिजली मीटर भर्ती चयन प्रक्रिया की बात करें तो आवेदन करने के बाद आपके दस्तावेज सत्यापन लिए जाएगे जिसके बाद 6 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी फिर आपको नटदीक के इलाको मे मीटर रीडिंग का काम दे दिया जाएगा।
ध्यान रहे आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले भर और आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात एक सुरक्षित प्रिंट आउट आवेदन फार्म का निकाल ले।
Meter Reader Vacancy Check
आवेदन फॉर्म : 21 मई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जून 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड 1st Notice , 2nd Notice
ऑनलाइन आवेदन: Click 1st , Click 2nd