Metro Rail Bharti : मेट्रो रेल मे बम्पर भर्ती आज से फार्म शुरु 70 हजार से 2.80 लाख मिलेगी सैलरी खुशखबरी

Metro Bharti : देशभर के कई शहरो मे अब मेट्रो रेल बनाई जा रही है, और कईयो शहरो मे मेट्रो चल भी रही है, ऐसे मे बडी संख्या मे आप इन मेट्रो मे भी बडे स्तर पर अच्छे पदो पर नौकरी पा सकते है, आयोजित की जाने वाली भर्ती मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड से है, जिसमे बडे पैमाने पर सरकारी पदो पर भर्ती हो रही है। इसके लिए अन्तिम तिथि 30 जून 2023 तक है, जिसके अन्दर आपको आवेदन करना होगा। नीचे उपलब्ध पदो के बारे मे विस्तृत जानकारी बताई गई है, तो देरी न करें नौकरी चाहिए तो आवेदन करें।

metro rail bharti
metro rail bharti

मेट्रो रेल मे भर्ती

मेट्रो रेलवे कार्पोरेशन लिमिडेट द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट मे कई पदो पर भर्तिया आयोजित की गई है, आवेदन के जारी होते ही, लाखो की संख्या मे युवाओ ने आवेदन करना शुरु कर दिया है, बिना किसी झंझट के आप नीचे सभी पदो के बारे मे ठीक ढंग से सही जानकारी को पढे।

  • जनरल मैनेजर
  • एडिशनल जनरल मैनेजर
  • सीनियर जनरल मैनेजर
  • डिप्टी जनरल मैनेजर
  • ज्वाइंट जनरल मैनेजर

मेट्रो रेल भर्ती पूरी जानकारी

उपलब्ध उपरोक्त पदो के लिए आवेदन मांगे गए है जिसमे सभी पद ग्रेड के अनुसार E-8 से E-4 तक के है, सभी के वेतन अलग अलग है। और पात्रता तथा योग्यता भी अलग अलग मागी गई है।

  • मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर के पदो के लिए उम्मीदवार को BE/बीटेक, इलेक्टिकल, इलेक्ट्रानिक्स, टेलिकम्यूनिकेशंस की डिग्री वाले आवेदन कर सकते है।
  • अन्य सभी पदो के लिए इंजिनियरिंग और बीटेक के डिप्लोमा वालो उम्मीदवारो की नियुक्तिया होनी है।

मेट्रो के इन पदो के लिए आनलाइन आवेदन 6 जून से शुरु हो गए है, ऐसे मे आपके पास 30 जून तक का समय है, आप आखिरी तारीख के पहले आवेदन को पूर्ण करले।

सैलरी : उपलब्ध पदो के सैलरी की बात करे तो 70 हजार से लेकर 2.80 लाख प्रति महीने सैलरी मिलेगी। आधिकारिक वेबसाइट https://mpmetrorail.com/ पर जाकर नाटिफिकेशन को पूरा पढने के बाद आवेदन करें।

अपने प्रश्न पूछे
)?$/gm,"$1")],{type:"text/javascript"}))}catch(e){d="data:text/javascript;base64,"+btoa(t.replace(/^(?:)?$/gm,"$1"))}return d}-->