Milk Price Change : दूध लेने वालो को बडा झटका फिर 2 रुपये बढ गए दाम इतने मे हुआ दूध

दूध की कीमते दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, ऐसे मे उपलब्ध समय मे भारत मे प्रत्येक घरो मे दूध का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके रेट के बढने के बाद ज्यादातर लोगो के बजट बिगड जाते है, वैसे ही अभी हाल ही मे प्रति लीटर दूध की कीमतो मे बढोत्तरी की गई है जिसका सीधा असर आम जनता पर होगा ज्यादातर शहरो मे पैकेट युक्त Amul, Mother Dairy व अन्य बहुत सी दूध निर्माता कंम्पनीयो के दूध का इस्तेमाल करती है, उनके लिए यह बहुत ही जरुरी अपडेट हो सकती है।

milk price february
milk price february

Milk Price Change

गुजरात में दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। ऐसे मे इस नए रेट को कल 1 अप्रैल से गुजरात राज्य के लिए लागू कर दिया गया है, ऐसे मे कम्पनी ने शायद इसे धीरे धीरे सभी राज्यो के लिए भी जारी कर सकती है। ऐसे मे ज्यादातर लोगो को नए रेट लिस्ट से काफी ज्यादा समस्या भी हो रही है, तो उनके लिए कुछ जरुरी खबरो को भी देखना होगा।

गुजरात में सभी डेयरी संघों के शीर्ष निकाय GCMMF ने दूध की लोकप्रिय किस्मों – अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताज़ा सहित सभी दूध किस्मों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है।

Milk Price Latest News

इस वर्ष दुसरी बार दूध के दाम मे बढोत्तरी की गई है, ऐसे मे फरवरी महीने मे भी 3 रुपये प्रति लीटर दूध के रेट मे बढोत्तरी की गई थी और इस बार 2 रुपये की गुजरात राज्य के लिए देखा जाए तो दूध की खपत दिन प्रति दिन बढती जा रही है, और बिजली, तेल, मशीनरी वर्क के साथ कम्पनीयो पर लगाने वाले खर्च के मूल्यांक के बाद इसकी किमतो मे बढोत्तरी के बाद ही कम्पनी को फायदे मे लाया जा सकता है, जिसके लिए GCMMF द्वारा दूध मे बढोत्तरी की गई है। अन्‍य शहरों में अमूल गोल्‍ड की कीमत बढ़कर 66 रुपये प्रत‍ि लीटर हो गई है।

अपने प्रश्न पूछे