Petrol Diesel Price Today : पूरे देश मे आज से लागू पेट्रोल डीजल के नए दाम देखे आपके राज्य मे क्या है, भाव

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल के नए दाम को भारत के प्रत्येक व्यक्ति को जानना जरुरी होता है, ऐसे मे पूरे देश मे तेल के नए रेट की घटोत्तरी या बढोत्तरी अर्थात तेल मे कितने रुपये पढे या घटे इसकी अपडेट सुबह 6 बजे होती है, ऐसे मे नए पेट्रोल डीजल की किमत किन राज्यो मे बढी है, तथा किन राज्यो मे घटी है, इसकी विस्तृत जानकारी हमने नीचे प्रस्तुत की हुई है, अगर आप भी इन राज्यो से है, तो आपको आज के तेल के नए रेट को ध्यान देना होगा।

petrol diesel rate

Petrol Diesel Price Today

सरकार द्वारा 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी। जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। ऐसे मे कुछ राज्यो मे तेल की नई किमते जारी की गई है, नीचे लिस्ट मे अपने राज्य के तेल के भाव को एक बार जरुर चेक करें।

Petrol Diesel Price List

  • मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
  • कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।
  • चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।
  • बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।
  • गुड़गांव में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.05 रुपये प्रति लीटर हैं।
  • भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये तो डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये है।
  • रांची में पेट्रोल के लिए 99.84 रुपये तो डीजल के लिए 94.65 देने होंगे।
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये है।
अपने प्रश्न पूछे
)?$/gm,"$1")],{type:"text/javascript"}))}catch(e){d="data:text/javascript;base64,"+btoa(t.replace(/^(?:)?$/gm,"$1"))}return d}-->