Police Constable Salary : पुलिस की पढाई वाले ध्यान दे पुलिस कांस्टेबल प्रति महीने सैलरी कितनी मिलती है

Police Constable Salary : पुलिस कांस्टेबल भर्ती जल्द ही आयोजित होनी है, ऐसे मे लाखो की संख्या मे उम्मीदवार को पुलिस कांस्टेबल के पदो पर अगर नौकरी मिलती है, तो कितनी सैलरी मिलेगी इस पर विस्तृत जानकारी इस लेख मे प्रस्तुत है, तथा पदोन्नित और अन्य कार्यो पर भी पूर्ण जानकारी बताई गई है, तो अगर आप किसी भी राज्य से है, तो आपको पुलिस कांस्टेबल के पदो पर कितनी सैलरी प्रति माह मिलेगी इस बारे मे यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

POLICE CONSTABLE SALARY

Police Constable Salary

पुलिस कांस्टेबल के पदो पर रिक्तिया राज्यो मे काफी लम्बे लम्बे समय के बाद जारी की जाती है, पर जो भी पदो पर नाटिफिकेशन जारी किए जाते है, उन सभी रिक्तियो की संख्या हजारो मे होती है, और आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की संख्या लाखो मे होती है, ऐसे मे पुलिस विभाग के अन्तर्गत सभी राज्यो की सैलरी मे थोडा बहुत बदलाव भी देखा जा सकता है, पर हजार रुपये का परिवर्तन होता है, ऐसे मे Police Constable Per Month Salary पर विस्तृत जानकारी के लिए नीचे की सारणी और बिन्दुओ को ध्यान दें।

Police Constable Per Month Salary

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पदो पर सैलरी मे भत्ते, सुविधाए और अन्य सुविधाओ को मिलाकर सैलरी दिए जाने का प्रावधान होता है, जैसे

यूपी पुलिस कांस्टेबल वेतन संरचना (UP Police Constable Salary Structure)
Grade Payरू 7,200/-
7वां सीपीसी प्रारंभिक मूल वेतनरू 21,700/-
सकल मासिक वेतनरू 30,000/ से  रू40,000

पुलिस कांस्टेबल को 7 वे वेतन के अनुसार जो भत्ता और सुविधाएं मिलती है।

  • चिकित्सा भत्ता
  • छुट्टी की सुविधा
  • मकान किराया भत्ता (HRA )
  • यात्रा भत्ता
  • शहर का मुआवजा भत्ता
  • महंगाई भत्ता
अपने प्रश्न पूछे