Private Jobs : प्राइवेट नौकरी खोज रहे है तो यहॉ निकली है 5 कमाल की भर्तिया अच्छी सैलरी
Private Jobs : प्राइवेट नौकरी ज्यादातर लोग प्रतिदिन खोजते रहते है, की कोई बढिया सैलरी वाली अच्छी नौकरी मिल जाए तो क्या कहना तो ऐसे मे उन लोगो के लिए यह बहुत ही बढिया खबर हो सकती है, क्योकी हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण कम्पनीयो द्वारा जारी की जाने वाली बहुचर्चित प्राइवेट नौकरिया निकाली गई है, जिसमे अगर आप नौकरी पाते है, तो आपको बडी आसानी से इनमे आवेदन करके या डायरेक्ट इंटरव्यू देकर भी नौकरी पा सकते है, नीचे सम्पूर्ण जानकारी सभी नौकरियो के बारे मे बताई गई है, आपको बस अपने नजदीक और सही चुनाव करना होगा।

Amazon Private Jobs
विश्व की सबसे बडी ई कामर्स कम्पनी Amazon ने भारत मे सेल्स एसोसिएट की वैकेंसी निकाली है। इसकी जॉब लोकेशन जयपुर है। नीचे सम्पूर्ण इंस्ट्रक्शन उपलब्ध है, ध्यान दें।
- कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।
- अगर आपके पास MBA में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है तो थोडी ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी।
- कैंडिडेट के पास 2 से अधिक सालों का सेल्स में एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- सलाना सैलरी 2.7 लाख रुपए से 10.5 लाख रुपए के बीच है।
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन जयपुर, राजस्थान है।
- आनलाइन आवेदन कर सकते है।
Maruti Suzuki Private Jobs
मारुति सुजुकी के शोरुम आपको कई जगह देखने को मिलते होगे ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो की इसमे नियुक्तिया और भर्तिया की जाती है, ऐसे मे अगर आपके नजदीक कोई शोरुम है, तो आप वहा जाकर नौकरी खोज सकते है, साथ ही साथ आप आधिकारिक वेबसाईट मे आवेदन करके और भी बढिया और अच्छी जगह नौकरी खोजकर अच्छी सैलरी पा सकते है ध्यान दे कहॉ निकली है, मारुति सुजिकी मे कौन सी भर्तीया।
Maruti Suzuki ने कॉन्टेंट मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकाली है। यह पोजिशन मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में है। आप इसके लिए नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक की मदद से आनलाइन आवेदन कर सकते है।
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट को 2 से 5 सालों का एक्सपीरियंस्ड होना चाहिए।
- पद : डिजिटल एंटरप्राइज
- सलाना सैलरी 8 लाख रुपए होती है।
- कॉन्टेंट मैनेजर के रूप में प्रूवेन वर्क एक्सपीरियंस्ड
- MS ऑफिस और वर्डप्रेस में एक्सपीरियंस
- HTML और वेब पब्लिशिंग का बेसिक टेक्निकल नॉलेज
- SEO और साइट ट्रैफिक स्टैटिस्टिक्स की समझ
- सोशल मीडिया का नॉलेज
- इंग्लिश में एक्सीलेंट राइटिंग स्किल्स
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।
Swiggy Private Jobs
स्विगी डिलवरी ब्वाय की नौकरी तो सभी जगह मिल जाती है, पर इसमे भाग दौड थोडी ज्यादा रहती है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस डिलेवरी एजेंसी मे पार्टनर बनने व अन्य जरुरी अपडेट को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है आप आसानी से एक बढिया नौकरी इसमे पा सकते है।
Swiggy ने टीम लीडर की पेजिशन पर वैकेंसी निकाली है। इंग्लिश के साथ-साथ लोकल लैंग्वेज में कमांंड रखने वाले कैंडिडेट इसके लिए अप्लाय कर सकते हैं। कैंडिडेट को 10-15 ऑपरेशंस एसोसिएट्स (OA) की एक टीम को मैनेज करना, जो डेली 1000-1500 पिकअप और डिलीवरी पार्टनर्स को हैंडल करते हैं।
- कैंडिडेट 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएट मे से कोई भी हो सकता है।
- टीम हैंडलिंग में कम से कम 2 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- सलाना सैलरी 2 लाख रुपए से 9.8 लाख रुपए के बीच है।
- MS एक्सेल और MS ऑफिस सुइट्स
- SQL नॉलेज एक फायदा है
- JIRA जैसे टिकटिंग टूल्स
- टेक सेवी होना चाहिए।
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन जयपुर, राजस्थान है।