Railway Group D Important Question : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा मे बार बार आते है ये प्रश्न आगामी परीक्षा जल्द याद करें
Railway Group D Most Repeated Questions : काफी लंबे समय से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा स्थगित किया गया है। परंतु अब रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन बहुत ही जल्द किया जाएगा। रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन CBT मोड से कई चरणों में से किया जाएगा। रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को पहले 24 फरवरी 2022 में आयोजित की जानी थी परंतु छात्रों के द्वारा किये जाने प्रदर्शन के कारण से इस ग्रुप डी की परीक्षा को रोक दिया गया था। लेकिन रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 August 2022 को आयोजित की जाएगी। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।
Railway Group D Question
आपको बता दें कि जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं। और रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं उन सभी अभ्यार्थियों के लिए रेलवे ग्रुप डी में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्नों को लेकर आए है। जिसे आपको पढ़ना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह प्रश्न पिछले कई Previous Year में बार – बार पूछे गए हैं। इसी को ध्यान में रखकर पिछले कई वर्षों से पूछे जाने वाले प्रश्नों को आपके लिए प्रस्तुत किया है। जिसे आप एक बार जरूर पढ़ें।
Railway Group D GK Question
प्रश्न – किस जर्मन वैज्ञानिक ने एक्स किरणों की खोज की है
उत्तर – विल्हेम रोएंटजेन
प्रश्न – चेचक किस वायरस के कारण होता है
उत्तर – वैरिसेला
प्रश्न – फोटोग्राफी में किस मटेरियल का स्तेमाल किया जाता है
उत्तर – सिलवर ब्रोमाइड का
प्रश्न – जल की अस्थाई कठोरता का कारण क्या है
उत्तर – कैल्शियम एवं मैग्नेशियम के बाईकार्बोनट का घुले रहना
प्रश्न – पानी की स्थायी कठोरता को किसके द्वारा दूर किया जाता है
उत्तर – पोटैशियम क्लोराइड द्वारा
प्रश्न – लाहे को जंग से बचाने के लिए किसकी परत चढ़ाई जाती है
उत्तर – जिंक की परत
प्रश्न – वद्यूत का सबसे अच्छा सुचाल क्या है।
उत्तर – चाँदी
प्रश्न – कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर – सिल्वर आयोडाइड
प्रश्न – लोहा निखिल और क्रोमियन के मिश्र धातु को क्या कहते हैं
उत्तर- स्टेनलेस स्टील
प्रश्न – एक साधारण चुम्बको आकर्षित नहीं करता है
उत्तर – काँसा
प्रश्न – हड्डियों और दांतो में उपस्थित रहता है
उत्तर – कैल्सियम फास्फेट
प्रश्न – शुध्दतम सोने की शुध्दता कितनी होती है।
उत्तर – 24 कैरेट
प्रश्न – लोहे का सबसे शुध्दतम रूप कौन सा है
उत्तर – पिटवाँ लोहा
प्रश्न – सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है
उत्तर – हीरा
प्रश्न – प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है
उत्तर – आइसोप्रीन का
प्रश्न – मानव द्वारा संश्लिष्ट पहला रेशा किसका था
उत्तर – नॉयलान का
प्रश्न – सबसे उत्तम कोयला कौन सा है
उत्तर – एन्थ्रासाइट (96% कार्बन)
प्रश्न – सबसे हल्की धातु कौन सी है
उत्तर – लीथियम
प्रश्न – काँसा किसका मिश्र धातु है
उत्तर – ताँबा और टिन का
प्रश्न – फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है
उत्तर – एसीटिलीन गैस का
प्रश्न – लोहे को इस्पात में बदलने के लिए किस धातु को मिलाया जाता है
उत्तर – निकेल को
प्रश्न – विटामिन की खोज किसने की थी
उत्तर – फन्क नें (1911 ईं. में)
प्रश्न – बच्चो का मानसिक और शारीरिक विकास किसके कमी से अवरुद्ध हो जाता है
उत्तर – थायरॉक्सिन की कमी से
प्रश्न – रक्तचाप मापने वाला यंत्र कौन सा है
उत्तर – स्फिग्नोमैनोमीटर
प्रश्न – श्वेत रक्त का औसत जीवन काल कितना होता है
उत्तर – 1 से 4 दिन
प्रश्न – वायु मंडल में नाइट्रोजन कितना प्रतिशत है
उत्तर – 78 प्रतिशत
प्रश्न – स्थाई तथा अस्थाई कठोरता किससे दूर होती है
उत्तर – सोडियम कार्बोनेट से