Railway TC Bharti : रेलवे टिकट कलेक्टर भर्ती 4000 पद जारी जल्द जाने आवेदन प्रक्रिया जबरजस्त सैलरी

Railway TC Bharti : भारत मे सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाली भारतीय रेलवे मे बहुत ही बम्पर भर्तीया जारी होने वाली है, ऐसे मे बडे स्तर से उपलब्ध रेलवे टीसी भर्ती के लिए रेलवे नाटिफिकेशन होने को है, इस पद पर अधिकांश युवा वर्ग की रूचि देखनें को मिलती है, यदि आप टीटी या टीसी बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है  तो दिए गए लेख को ध्यान दे और पात्रता तथा अन्य जरुरी विवरण पर नजर डाले।

railway tc bharti

Railway TC Vacancy

भारतीय रेलवे मे RRB Ticket Collector Bharti विवरण जैसे – शिक्षा योग्यता, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन और अन्य भर्ती प्रक्रिया यहां से एक्सेस कर सकते हैं।

Railway TC Eligibility

उपलब्ध पात्रता इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी बिन्दु माना जाता है, क्योकी इसमे बहुत से उम्मीदवार को ठीक ढंग से पात्रता की जानकारी न हो पाने के कारण साइबर कैफे के लोग गलत आवेदन करके गुमराह कर लेते है ऐसे मे आपको नीचे दी गई सम्पूर्ण पात्रता को देखना जरुरी है, तथा जारी होने वाली नाटिफिकेशन को भी आवेदन करने से पहले एक बार जरुर पढ लेना अत्यन्त आवश्यक है।

  • 12 वीं (इंटरमीडिएट) पास और स्नातक होना चाहिए।
  • आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), कुशल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा।
  • सामान्य/OBC के लिए 500 रुपये बाकी के लिए फीस 250 रुपये का प्रावधान है।
  • आवेदन प्रक्रिया आनलाइन मोड से होगी।

Railway TC Syllabus

क्रमांकविषयों का नामप्रश्नों सं०अंकअवधि
1सामान्य जागरूकता2525 

90 मिनट

2सामान्य बुद्धि55
3अंकगणित2020
4सामान्य विज्ञान3030
5विचार1010
6तकनीकी विषय3030
कुल120 प्रश्न120 अंक
  • आरआरबी टीसी पेपर छह भागों में विभाजित किया गया है,
  • इस पेपर को हल करनें के लिए समय सीमा 90 मिनट है
  • प्रत्येक गलत प्रयास के लिए
  • इस वर्ष 1/3 नकारात्मक अंकन किया जाएगा |

Railway TC Bharti के बारे मे अन्य जानकारी या पूछताछ के लिए नीचे कमेंट मे अपने प्रश्न पूछ सकते है, तथा दी गइ जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।

अपने प्रश्न पूछे