Ration Card : राशन कार्ड वालो की बल्ले बल्ले अब मिलेगा डबल राशन तुरन्त जाने पूरी जानकारी

Ration Card : राशन कार्ड धारको के लिए सरकार दिन प्रतिदिन कोई न कोई बदलाव करती रहती है, ऐसे मे अभी हाल ही मे राशन कार्ड को लेकर एक राज्य मे सभी कार्ड धारको को राशन कार्ड मे डबल राशन दिए जाने का वादा किया है, ऐसे मे आईए जानते है, उपलब्ध राशन कार्ड से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी और कैसे आपको मिलेगा डबल राशन इस बारे मे पूरी जानकारी बताएगे।

ration card double
ration card double

Ration Card

राशन कार्ड धारको को हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा पीले राशन कार्ड धारको को दोगुना राशन मिलेगा ऐसे मे इसके लिए कुछ पात्रता और अन्य प्रक्रिया को भी जारी किया गया है जिसके अन्तर्गत केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (PMGKAY) को द‍िसंबर 2023 तक के ल‍िए आगे बढ़ाया था. इसके बाद हर‍ियाणा में लाखों राशन कार्डधारकों के नाम ल‍िस्‍ट से काट द‍िये गए।

डबल राशन के लिए पात्रता

उपलब्ध डबल राशन केवल उन्ही परिवार को मिलेगा जिसकी आमदनी 1.80 लाख रुपये सालाना से ज्‍यादा है।  ज‍िनके राशन कार्ड से नाम काटे गए हैं, वे अपने राशन कार्ड को फ‍िर से बनवाने के ल‍िए जा रहे हैं. इनमें से कुछ लोग पीले या बीपीएल कार्ड के योग्‍य नहीं हैं। आपको बता दें राज्‍य में राशन कार्ड बनवाने के ल‍िए 1 जनवरी 2023 से प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है. हर‍ियाणा में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के ल‍िए उम्‍मीदवार का गरीबी रेखा से नीचे होना जरूरी है.

अपने प्रश्न पूछे