Railway Group D Exam Date 2021: खुशखबरी! जल्द होगी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा

RRB Group D Exam Date 2021 : इस लेख मे जारी होने वाली सभी Railway Exam Date के बारे मे विस्तार से हिन्दी मे बताएगे की RRB Group D Exam कब होगा जारी होने वाली आगामी सभी RRB Group D Exam Date Kya Hai Railway Group D Exam Date News की सम्पूर्ण खबरे उपलब्ध 2021 में आयोजित होने वाली Railway Bharti Board, RRB Exam Date And Schedule के बारे मे। इसमें RRB Junior Engineer JE, Non Technical लोकप्रिय श्रेणियां NTPC, Paramedical, Railway Group D Exam Date आदि सभी रेलवे परीक्षा कैलेण्डर जारी करेगे।

railway exam dates

RRB Group D परीक्षा कब आयोजित होगी

नीचे हम वर्ष 2021 मे जारी होने वाली सभी “Railway Group D Exam Date” का जिक्र क्रमबद्ध रुप से प्रस्तुत किया है, तथा उपलब्ध खबरो तथा आकडो के अनुसार ही हमने यहॉ तिथिया जारी की है, तथा Official Details के बदलाव और मुख्य सुचना के आधार पर तिथियो मे बदलाव हो सकते है, नीचे दिए गए खबरो को ध्यान दे।

जिन लोगों के आवेदन गलत फोटो और हस्ताक्षर की वजह से निरस्त कर दिए गए थे, उन्हें अपनी गलती सुधारने का मौका दिया जाएगा उपलब्ध Link जल्द अपडेट होगी आधिकारिक वेबसाईट पर।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा कब होगी

Railway Group D Exam Date : RRB Group D Notification मार्च 2019 में जारी किया गया था जिसके लिए पहले चरण की RRB CBT 1 परीक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हुई हैं. एग्‍जाम अप्रैल 2021 में शुरू होने थे पर कोरोना के कारण बहुत सी परीक्षाए टाली जा चुकी है, अब ऐसे मे इस सबसे बडी रेलवे की परीक्षा की तिथि की उचित घोषणा अब तक आयोग द्वारा जारी नही की गई है, ऐसे मे नीचे अन्य जरुरी अपडेट पर ध्यान दे।

  • RRB Group D Exam 2022 में किया जाना है।

RRB Group D Exam Date : RRB/RRC Group D 2019 Level 1 Post के लिए 103769 Post पर भर्तीया जारी हुई थी। आवेदन 12 March 2019 – 12 April 2019 तक किए गए थे।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा जल्द

आपको बता दें कि जो Railway Group D की परीक्षा मे CBT 1 की परीक्षा के लिए लाखो की संख्या मे विद्यार्थी इन्तजार मे बैठे है, ऐसे मे अब जो Railway Exam की दिनांक बढ़ाई जा रही है। तो इस कारण से हमें उम्मीद है कि इस परीक्षा की दिनांक 2021 के अन्त तक में ही घोषित की जाएगी। Railway RRB Group D की परीक्षा के लिए 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त किए हैं। और इसमें आभी काफी समय भी लग सकता है। तो आप लोग अपनी तैयारी को अच्छे से जारी रख सकते हैं। क्योंकि इस परीक्षा के लिए कभी भी परीक्षा की दिनांक की घोषणा की जा सकती है।

RRB ZoneApplication Status
RRB AhmedabadAvailable soon
RRB AjmerAvailable soon
RRB AllahabadAvailable soon
RRB BangaloreAvailable soon
RRB BhopalAvailable soon
RRB BhubaneswarAvailable soon
RRB BilaspurAvailable soon
RRB ChandigarhAvailable soon
RRB ChennaiAvailable soon
RRB GorakhpurAvailable soon
RRB GuwahatiAvailable soon
RRB JammuAvailable soon
RRB KolkataAvailable soon
RRB MaldaAvailable soon
RRB MuzaffarpurAvailable soon
RRB PatnaAvailable soon
RRB RanchiAvailable soon
RRB MumbaiAvailable soon
RRB SecunderabadAvailable soon
RRB SiliguriAvailable soon
RRB TrivandrumAvailable soon

RRB Group D Admit card कब होगा जारी

जारी खबरो के अनुसार व आयोगी की आधिकारिक वेबसाईट पर जल्द ही परीक्षा के कुछ समय पहले Admit Card जारी कर दिया जाएगा ऐसे मे अगर आपने जो भी Email Id/Mobile Number आवेदन करते समय फार्म मे भरे गए होगे उन्हे उनकी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना मिल जाएगी ऐसे मे हम नीचे आपको बता रहे है, की किसी प्रकार से जैसे ही रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथि जारी होती है, उसी प्रकार जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउलनोड करना आवश्यक है, क्योकी लाखो की संख्या मे विद्यार्थी वेबसाईट खोलने के कारण डाउन जैसे समस्या का सामना करना पड सकता है।

Railway Group D admit card Download कैसे करे

How To Download RRB Group D Admit Card Step by Step हमने नीचे जानकारी प्रस्तुत की है-

  1. सर्वप्रथम zone/ region official RRB की आधिकारिक वेबसाईट http://www.rrbcdg.gov.in/ को खोले
  2. पेज मे Admit Card Download वाले लिंक पर क्लिक करें
  3. login करने के लिए user ID (Registration number) and user password (date of birth) डालकर Login करें
  4. .pdf फार्मेट मे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
  5. प्रिंट जरुर करवा ले।

Official Railway Website :

हम आशा करते है, की आपको यह लेख Railway Exam Date मे काफी बेहतर जानकारी समझ आई होगी इसलिए किसी प्रकार की अन्य पूछ ताछ के लिए नीचे कमेंट करे तथा दिए गए नीचे बटन की मदद से किसी अन्य रेलवे की तैयारी करने वाले विद्यार्थियो तक इसे जरुर शेयर करें।

अपने प्रश्न पूछे