RRC Railway Bharti : रेलवे मे 10वीं, 12वीं पास के लिए बम्पर भर्ती 3,000 पदो पर भर्ती के लिए आवेदन शुरु

RRC Railway Recruitment 2022 : सभी अभ्यार्थियो के लिए बडी खुशखबरी इंडियन रेलवे मे निकली बंपर भर्ती बेरोजगार अभ्यार्थियो केलिए एक और सुनहरा मौका निकल कर सामने आया है, इस सुनहरे मौके को जाने ना दे, क्योंकि आज कल तो सभी का सपना होता है एक सरकारी मे काम करने का तो ऐसे मे जितने भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है वो सभी इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है। योग्यता 10वी 12वी और साथ मे आईटीआई भी होना चाहिए। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको इस भर्ती के बारे मे संपूर्ण जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

indian railway big recruitment

Indian Railway Bharti

इंडियन रेलवे मे निकली बंपर भर्ती लगभग 3 हजार से ज्यादा पदो पर वैकेंसी आई है। जिससे बेरोजगारो के लिए बडी ही खुशखबरी है। जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती के सपना देख रहे थे, अब उन सभी अभ्यार्थियो का सपना होगा पूरा। इसका जो आवेदन तिथि है वो 30.9.2022 है और अंतिम तिथि की बात करे तो 29.10.2022 है। और हम बता दे की इस भर्ती मे उम्मीदवारो की आयु की 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी अभ्यार्थियो के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है, इस भर्ती मे जाने का तो अगर आप योग्य इच्छुक उम्मीदवार है तो इस का आवेदन जरूर करे क्योंकी इस भर्ती मे केवल 10वी 12वी पास मांगा है और साथ मे I.T.I सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। अगर आपके पास ये योग्यता है तो आप इस भर्ती के योग्य है। और इसका आवेदन कर सकते है।

Railway Bharti Details

रोजगार की तलाश कर रहे तमाम युवाओ के लिए रोजगार का एक और अवसर आया है। इस अवसर का लाभ उठाकर आप नौकरी प्राप्त कर सकते है। RRC ने तमाम अभ्यार्थियो के लिए इंडियन रेलवे रिक्र्यूटमेंट 2022 नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है। टोटल पोस्ट 3115 है । आवेदन शुल्क जनरल की और ओबीसी की ईडब्ल्यूएस की तो 100 रूपए है बाँकी सभी का कोई फीस नही है।

अपने प्रश्न पूछे
)?$/gm,"$1")],{type:"text/javascript"}))}catch(e){d="data:text/javascript;base64,"+btoa(t.replace(/^(?:)?$/gm,"$1"))}return d}-->