Sarkari Naukri : इन विभागो मे होगी 10 लाख सरकारी नौकरी जल्द जाने कितने पद खाली
Sarkari Naukri : अभी हाल ही मे पूरे भारत मे बेरोजगारी दर की बढोत्तरी देखते हुए सरकारी और प्राइवेट नौकरियो के बारे मे बडा अल्टिमेटम पेश किया गया है, जिसमे प्रधानमंत्री ने बहुत ही बडी संख्या मे सरकारी नौकरी के खाली पडे पदो को भरने के लिए सरकार ने बजट का भी ऐलान किया हुआ है, जिसके अन्तर्गत आप अगर किसी क्षेत्र की तैयारी या पढाई करते है, और आपको नौकरी की आवश्यकता है, तो इस पूरी खबर को आपको ध्यान देना चाहिए।
Sarkari Naukri
प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही मे अपने भाषण मे 10 लाख नौकरी देने का बादा किया है, जिसमे 4500 करोड रुपये का सलाना बजट की जरुरत पडेगी। ऐसे मे बडी संख्या मे इसपर सोशल मिडिया पर नौकरी को लेकर काफी ज्यादा रोष देखने को मिला जिसके अन्तर्गत बहुत से आकडें भी जारी किए गए जिसमे नौकरियो और विभाग को बताया गया है।
- सरकार का नौकरी देने का बजट 4500 करोड रुपये सालाना।
- कुल नौकरी 10 लाख के लगभग।
- ग्रुप सी कैटेगरी के अन्तर्गत नौकरी 9 लाख जिसमे चपरासी, सेमी स्किल्ड कर्मचारी आदि।
- ग्रुप से मे सैलरी लगभग 40 हजार।
- अन्य 1 लाख पद अन्य विभाग के अधिकारी कैटेगरी के भरे जाएगे।
10 Lakh Bharti Details
10 लाख खाली पडे पदो को इन विभागो मे नौकरी दि जाएगी।
- 77 मंत्रालय और विभाग मे 8.72 लाख पद
- 90% पॉच मंत्रालयो मे भरे जाएगे।
- इनमे रेलवे, गृह मामले, डाक और राजस्व विभाग शामिल है।
- डिफेंस मे कुल 2.47 लाख पद खाली।
- रेलवे विभाग मे 2.37 लाख पद खाली।
- गृह मामलो मे 1.28 हजार पद खाली।
- डाक विभाग मे 90,050 पद खाली।
- रवेन्यू मे 76,327 पद खाली।