SBI Bank Bad News : SBI बैंक मे खाता है, तो उनके लिए बुरी खबर नया नियम बैंक मे लागू

अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें बैंक ने बड़ा फैसला लेकर 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को बड़ा झटका भी दिया है।  खाता धारको के लिए सामने आई बडी मुसीबत जैसे पहले होता था अब वैसे होना बहुत ही कठिन हो गया है। क्योंकि इस बार 2023 मे सरकार ने कुछ नियम ही ऐसे बना रहे है। जिसे सुन कर सभी एसबीआई के खाता धारको को बहुत ही बडा झटका लगा है।

sbi bank big bad news
sbi bank big bad news

SBI Bank Bad News

एसबीआई ने एमसीएलआर दर में 25 आधार अंकों या 0.25 प्रतिशत की वृद्धि भी की है। इससे एसबीआई का कर्ज महंगा हो जाएगा और आपकी ईएमआई भी बढ़ने वाली है। नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2022 से प्रभावी होने वाली है। और इस दिन से MCLR बेस्ड लोन की ब्याज दर भी बढ़ जाएगी वहीं साथ ही जिन ग्राहकों का कर्ज चल रहा है, उन्हें ईएमआई के लिए अपनी जेब ज्यादा खोलनी भी पड़ेगी। एसबीआई के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं और SBI के इस फैसले से नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहक प्रभावित भी होने वाले हैं।

SBI बैंक ब्याज डिटेल्स

एसबीआई ने इस बार सीनियर सिटीजन के लिए FD पर ब्याज दर बढ़ाई है. बैंक ने 5 साल से 10 साल तक की FD की दरें 7.25 फीसदी तक बढ़ा दी हैं. ये सभी दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए संशोधित की गई हैं.

अपने प्रश्न पूछे