SBI Bank Big Vacancy : भारतीय स्टेट बैंक मे निकली बम्पर पदो पर भर्तीया आज ही करे आवेदन
State Bank Of India Recruitment 2022 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे निकली बंपर भर्ती, बेरोजगार अभ्यार्थियो के लिए बडी खुशखबरी। जितने भी बेरोजगार अभ्यार्थी बैंक मे नौकरी करने का सपना देख रहे थे, अब उनका सपना होगा सच,आज कल तो सभी अभ्यार्थी सरकारी नौकरी मे काम करना चाहते है। तो ऐसे मे सरकार द्वारा इसका नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बात करे इस नौकरी की तो यह नौकरी ऑफिसर रैंक की नौकरी है। अगर आप इस भर्ती के इच्छुक और योग्य है तो इसका आवेदन अवश्य करे। तो चलिए देस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी दें नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
SBI Bank Bharti
स्टेट ऑफ इंडिया मे निकली भर्ती इसका नॉटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है। तो ऐसे मे हमारे देश के युवा अभ्यार्थी जितने भी है। उनके लिए तो बडी हाी खुशखबरी है कि बात है। रिलेशनशिप मैनेजर वो शेष टीम का एक पार्ट होता है। आप ऐसा कह सकते है की रिलेशनशिप मैनेजर को हर एक प्राइवेट बैंक ब्रांच मे शेष की एक टीम होती है।चाहे वह तीन लोगो की हो या पाँच लोगो की हो,और हर एक ब्राँच मे रिलेशनशिप मैनेजर भी होते है। तो दोनो के काम जो है लगभग एक ही होते है। लेकिन फर्क होता है, कुछ चीजो का जैसे की एक रिलेशनशिप मैनेजर का उनका जो काम होता है। जो बैंकिंग प्रोडक्ट है,उनको सेल करना और न्यू कस्टमर को जोडना और जो बैंकिंग का प्रोडक्ट है,जैसे कि करेंट अकाउंट,सेविंग अकाउंट हो गया या उसके बाद क्रास सेलिंग हो गया, क्रास सेलिंग मे बहुत सारे अदर जो बैंक प्रोडक्ट है जैसे कि इंस्योरेंस लोन हो गया है। जो भी प्रोडक्ट बैंकिंग के वो सब,जैसे कि करेंट अकाउंट बहुत टाइप के होते है। जैसे कि नॉर्मल 10 हजार का होता है
SBI Bank Bharti Details
आवेदन करने का तरीका उम्मादवार लास्ट डेट को या इससे पहले एसबीआई वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करे। इसके लिए सामान्य ,ओबीसी , ईडब्लूएस, उम्मीदवार को 750 रूपए आवेदन फीस भी देन होगी ।जबकी एसीएसटी को फीस नही देना होगा। आवेदन की जो अंतिम तिथि है वो 20-9-2022 है। इसमे जो पद है वह टोटल 714 पद है। और इच्छुक अभ्यार्थियो को आयु की बात करे तो इसमे कई पोस्ट है सबमे अलग-अलग आयु के साथ लेंगे।
- मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- 1
- सेंट्रल ऑपरेशनन्स टीम-सपोर्ट- 2
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस- 2
- रिलेशनशिप मैनेजर- 335
- इनवेस्टमेंट मैनेजर-52
- सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर- 147
- रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- 37
- रीजनल हेड- 12
- कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- 75