Shadi Ke Lie Sarkar Degi Paisa : गरीब किसान परिवार को शादी के लिए 2 लाख रुपये सरकार देगी अब

Marriage Latest News : शादी करने वालो के लिए सरकार ने एक बहुत बडे तोहफे का ऐलान किया है, जिसकी वजह से शादी मे अब आने वाली अडचन को किसी भी परिवार को परेशानी से नही झेलना होगा उपलब्ध नए सरकारी आदेश के बाद राज्य मे बडी खुशी का माहौल है, कैसे शादी विवाह करने वालो को सरकार की तरफ से क्या क्या मिलेगा तथा अन्य इस योजना के अन्तर्गत क्या क्या नए नियमो को लागू किया गया है, सभी कुछ विस्तार से पूरी जानकारी बताएगे।

merriage new rules by goverment
merriage new rules by goverment

शादी के लिए नए योजना

शादी के नए नियमो की बात करे तो अभी हाल ही मे हैदराबाद राज्य मे गरीब किसानो की बेटी की शादी के लिए सरकार द्वारा 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है, इसका प्रमुख कारण है शादी मे मांगे जाने वाले दहेज के साथ अन्य बिन्दु जैसे शादि मे होने वाले खर्च और अन्य समान व शादी मे प्रयोग किए जाने वाली जरुरत के लिए सरकार द्वारा लडकी के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है।

शादि के लिए सरकार का ऐलान

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव से पहले आया उनका ये बयान चर्चा में है, किसान के बेटे से शादी करने वाली दुल्हन को दो लाख रुपये दिए जाएंगे. कुमारस्वामी का यह बयान कोलार में ‘पंचरत्न’ रैली को संबोधित करते हुए आया है। उनके द्वारा ज्यादातर रैलियो मे शादियो से सम्बन्धित इस समस्या के कई मामले आए जिसके बाद इस प्रकार की योजना को लागू करने का ऐलान अभी हाल ही मे किया गया अब प्रत्येक गरीब किसान परिवार को अपनी लडकी की शादि के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार करेगी।

ऐलान का प्रमुख कारण

जैसा की आपको पता होगा कुछ ही महीनो मे चुनाव होने है ऐसे मे इस योजना से ज्यादातर लोगो को लाभ मिलेगा हैदराबाद मे अधिकतर लोग गरीबी रेखा के नीचे है जिसमे ज्यादातर किसान परिवार है, और पैसो की तंगी के कारण विवाह मे परेशानी और अडचने आती रहती है, जिसके बाद कुछ की शादिया हो पाती है, तो कुछ की नही सरकार के इस क्रांतिकारी योजना को लागू करने के बाद अधिकतर किसानो के लिए बडी खुशी की लहर देखने को मिली है।

अपने प्रश्न पूछे