SSC CHSL Recruitment : SSC मे क्लर्क के लिए जोरदार भर्ती 10+2 पास करेगे आवेदन

SSC CHSL 10+2 Recruitment प्रत्येक वर्ष की तरह जारी किया जाता है, ऐसे मे SSC द्वारा कई हजार पदो पर भर्ती प्रक्रिया चलती रहती है, आयोग द्वारा अभी हाल ही मे SSC Combined Higher Secondary Level के पदो पर भर्ती प्रक्रिया जारी की है, ऐसे मे इस भर्ती के बारे मे नीचे से विस्तार पूर्वक एक एक जानकारी बताई है, जिसके अनुसार आप इस Examination के लिए अपना आवेदन कैसे करेगे तथा उपलब्ध भर्ती के बारे मे सभी जरुरी जानकारी नीचे उपलब्ध है।

SSC CHSL BHARTI

SSC CHSL Recruitment

Staff Selection Commission

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Online Form 2022

पदों का विवरण (Description of Posts) – Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant JSA, Postal Assistant PA/Sorting Assistant, Data Entry Operators (DEOs) इत्यादि विभाग के लिए )

कुल पद Total Post

आयोजित परीक्षा के लिए जारी होने वाले कुल पदो की संख्या (Number of Posts) : Coming Soon..

योग्यता Eligibility

आयोजित योग्यता के लिए बहुत से नियम है, शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास से मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं।

Application Process आवेदन प्रक्रिया 

वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे है, ऐसे मे आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से आपको आवेदन करना जरुरी है।

Staff Selection Commission द्वारा SSC All Region CR, MPR, NR, WR, KKR और अन्य प्रान्त से SSC CHSL 10+2 Recruitment 2021 के लिए नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, आपको CHSL & DEO Post 10+2 के अन्तर्गत आवेदन करना होगा।

Fees

  • General : 100
  • OBC : 100
  • EWS : 100
  • SC : 0
  • ST : 0
  • PWD : 0
  • Other : 0

Age

Candidates की आयु की बात करें तो 18 – 27 वर्ष तक वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। तथा उम्र मे छूट पाने के लिए नाटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढे। उपलब्ध श्रेणी मे उम्र छूट का प्रावधान रखा गया है।

 Important Link

Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here

 

अपने प्रश्न पूछे