UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर योगी का आदेश पूरे यूपी मे खुशखबरी सभी जिले वाले ध्यान दें

उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार द्वारा किए गए बडे ऐलान ऐसे मे यूपी मे 69 हजार भर्ती को लेकर योगी का बडा ऐलान कैंसर मरीजो को बडी खुशखबरी, यूपी मे अभी भी मौसम का भारी अलर्ट जारी, तो ऐसे मे उत्तर प्रदेश के सभी ऐलानो व मुख्य समाचारो के बारे मे हम आपको पूरी जानकारी देंगे अधिक जानकारी के लिए दिए गए नीचे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

up news today
up news today

UP NEWS

अयोध्या दिल्ली अस्प्रेस का नाम फिर बदला अय़ोध्य कैंट- दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर हुआ अयोध्या एक्सप्रेस। रेल मंत्रालय ने ट्रेन नंबर 14205 का नाम बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस रखा जानिए इसका रूट और किराया। 15 अगस्त से एक दिन पहले 14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, उत्तर प्रदेश के सभी जिलो मे दिखाई जाएंगी डॉक्यूमेंट्री, पिछले साल की तरह इस बार भी मनाया जाएगा विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन।
कानपुर के रक्षा उत्पादो की यूरोपियन कंट्री मे जबरदस्त डिमांड 6000 करोड के रक्षा उत्पाद के ऑर्डर मिले, कानपुर की बनी 300 सारंग तोप बार्डर पर गरजेंगी। बडी खबर है कि स्वतंत्रता दिवस मे सभी स्थानो पर सवा 10 बजे होगा ध्वजारोहण गांवो, शहरो मे CM के भाषण का होगा लाइव प्रसारण 14 को विभाजन विभीषिका दिवस।
गोंडा मे लगातार बढ रहे है आई फ्लू के मरीज 5 हजार पहुंची रोगियो की संख्या, डॉक्टर रोज कर रहे 2,000 मरीजो की ओपीडी। सिध्दार्थनगर मे 56 छात्राओ को स्मार्टफोन बांटे सांसद बोले- फोन का प्रयोग कर स्मार्ट बने, हर तरह की जानकारी फोन से मिलेगी। काशी मे सर्व सेवा संघ के 80 मकानो पर बुल्डोजर – एक्शन शाम तक 20 बिल्डिंग गिराई 10 कार्यकर्ता हिरासत मे प्रियंका ने बताई थी महत्मा गांधी की विरासत।
वाराणसी मे अग्निवीरो के लिए 5 पठ्यक्रम कोर्स शुरू– इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मे ऑनलाइन आवेदन शुरू, पोर्टल पर 21 अगस्त तक आवेदन मिलेगा। योगी सरकार ने सस्ते उप खनिजो के लिए 790 नए खनन क्षेत्र किए चिन्हित, योजना मे 10 जिले शामिल, जिसमे मर्जापुर, झांसी, प्रयागराज बांदा हमीरपुर महोबा, सहारनपुर, जालौन, बिजनौर और गोरखपुर जैसे दस जिले प्रमुख है।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

योगी बोले की उत्तर प्रदेश के नौ करोड युवाओ को नशे से दूर रखना है जरूरी, नशा खत्म कर देता है सोचने की क्षमता। अब करेंगे प्रदेश मे नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ करते हुए।
उत्तर प्रदेश का मौसम समाचार-यूपी मे बारिश ने मौसम किया सुहाना, मुरादाबाद- रामपुर मे पड सकती है तेज फुहार की चेतावनी है। अभी उत्तर प्रदेश मे मॉनसून करेगा खेल, किसानो कोअभी बारिश का करना होगा इंतजार, कल और परसो यूपी के इस हिस्से मे होने जा रही है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश मे 13 और 14 अगस्त को बारिश का अलर्ट है। यूपी मे 24 घंटो मे करीब 3 डिग्री बढा पारा बादलो की लुकाछिपी के बीच बारिश का इंतजार,
खेल समाचार- उत्तर प्रदेश के इस शहर मे होगा खेलो का मिनी महाकुंभ 1500 से अधिक छात्र होगे शामिल, संगम नगरी प्रयागराज मे मोदी के खेलो इंडिया मुहिम को आगे बढाते हुए 26 और 27 अगस्त को खेलो का मिनी महाकुंभ आयोजित होने जा रही है।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा मे गूंजा 69 हजार शिक्षक भर्ती का मुद्दा अब महाविद्यालय से कानून राय लेगी योगी सरकार, यूपी मे कैंसर के बेहतर उपचार व शोध के लिए खुलेगा एडवांस सेंटर।
अपने प्रश्न पूछे